बिहार। Bihar Hooch Tragedy इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जहरीली शराब पीने से सीवान के नबीगंज में कथित तौर पर 2 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं पर जानकारी में पता चला है कि पांच लोगों का इलाज चल रहा है मृत्यु के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद साफ हो पाएगा।”
घटना में शव का परीक्षण हुआ
आपको बताते चलें कि, घटना को लेकर सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने जानकारी में कहा कि, उनकी शव परीक्षण हो गई है। 2 व्यक्तियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया मगर रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है। हमें विभिन्न सूत्रों से ग्राम बाला में संदिग्ध हालत में कुछ लोगों के मृत होने और कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। हमने टीम बनाकर वहां जांच की है। रात के 12:30 तक 10 लोग आए जिसमें 1 व्यक्ति की मृत्यु यहां आने के दौरान हो गई।
हमें विभिन्न सूत्रों से ग्राम बाला में संदिग्ध हालत में कुछ लोगों के मृत होने और कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। हमने टीम बनाकर वहां जांच की है। रात के 12:30 तक 10 लोग आए जिसमें 1 व्यक्ति की मृत्यु यहां आने के दौरान हो गई: अमित कुमार पांडेय, DM, सीवान https://t.co/YNALGsAZkz pic.twitter.com/e2CB6PlCKo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2023