Advertisment

Bihar Hooch Tragedy: छपरा के बाद अब सीवान में जहरीली शराब का कहर ! पीने से 2 लोगों ने तोड़ा दम

जहरीली शराब पीने से सीवान के नबीगंज में कथित तौर पर 2 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं पर जानकारी में पता चला है कि पांच लोगों का इलाज चल रहा है।

author-image
Bansal News
Bihar Hooch Tragedy:  छपरा के बाद अब सीवान में जहरीली शराब का कहर ! पीने से 2 लोगों ने तोड़ा दम

बिहार। Bihar Hooch Tragedy इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जहरीली शराब पीने से सीवान के नबीगंज में कथित तौर पर 2 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं पर जानकारी में पता चला है कि पांच लोगों का इलाज चल रहा है मृत्यु के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद साफ हो पाएगा।"

Advertisment

घटना में शव का परीक्षण हुआ

आपको बताते चलें कि, घटना को लेकर सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने जानकारी में कहा कि, उनकी शव परीक्षण हो गई है। 2 व्यक्तियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया मगर रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है। हमें विभिन्न सूत्रों से ग्राम बाला में संदिग्ध हालत में कुछ लोगों के मृत होने और कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। हमने टीम बनाकर वहां जांच की है। रात के 12:30 तक 10 लोग आए जिसमें 1 व्यक्ति की मृत्यु यहां आने के दौरान हो गई।

Bihar news Bihar Bihar Hooch Tragedy Hooch Tragedy in Bihar CHHAPRA HOOCH TRAGEDY bihar tragedy hooch tragedy bihar hooch bihar hooch deaths bihar hooch tragedy case bihar hooch tragedy news bihar hooch tragedy story bihar sharif hooch tragedy chapra hooch tragedy hooch tragedy bihar hooch tragedy deaths hooch tragedy in morena nitish kumar on bihar hooch tragedy saran hooch tragedy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें