Advertisment

Bihar Heat Stroke: भीषण लू की चपेट में प्रदेश, हीट वेव ने 24 घंटे में ली 11 लोगों की जान

author-image
Bansal News
Bihar Heat Stroke: भीषण लू की चपेट में प्रदेश, हीट वेव ने 24 घंटे में ली 11 लोगों की जान

Bihar Heat Stroke: चक्रवात बिपरजॉय इन दिनों जहां पर डरा रहा है वहीं पर देश के कई हिस्सों में बदलाव देखा जा रहा है ऐसे बिहार में भीषण लू का कहर तेज हो गया है। जिसमें लू की चपेट में आने से 24 घंटे में 11 लोगों की जान चली गई तो वहीं पर कई लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-Chhindwara News: विधानसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस को झटका, उपचुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता

अस्पताल में लू के मरीजों की भरमार

प्रदेश में लू के थपेड़ों के चपेट में आने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जहां पर 11 लोगों ने लू के चपेट में आने से दम तोड़ा है, तो वहीं पर भोजपुर में ही 6 लोगों की मौत हुई इसमें 4 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। भोजपुर में गुरुवार को 4 बुजुर्ग और दो युवक की मौत हो गई। परिजन ने लू लगने के कारण मौत की बात कही है। सासाराम जिला मुख्यालय में तैनात दो सैप जवान की मौत लू लगने से हो गई। दोनों जवान कचहरी के गेट नंबर पर तैनात थे। इसके अलावा गया के प्रखंड क्षेत्र के खजूरी में लू के‎ चपेट में आने से 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो‎ गई। मृतक ठेकेदार के मुंशी के रूप में काम करता था। वह भवन निर्माण के‎ देखरेख का कार्य करते थे।

पढ़ें ये खबर भी-CUET EXAM: CUET एंट्रेंस एग्जाम के लिए दूसरे राज्यों में केंद्र आवंटित, इंदौर के स्टूडेंट्स परेशान

Advertisment

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आपको बताते चले कि, बिहार के मौसम की जानकारी देते हुए विभाग ने रेल अलर्ट जारी किया है तो वहीं पर आने वाले 3 से 4 दिनों का पूर्वानुमान भी जाहिर किया है।  अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के दक्षिणी तथा मध्य बिहार में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा चलने की संभावना है। इससे मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

Image

लू लगने के ये हैं लक्षण

  • शरीर का टेम्प्रेचर लगभग 101 या 102 डिग्री से ज्यादा हो।
  • शरीर गर्म और लाल हो जाता है।
  • पानी पीने पर भी बार-बार प्यास लगे।
  • स्किन ड्राई होने लगती है।
  • पसीना आना बंद हो जाता है।
  • जी मिचलाने लगता है।
  • उल्टी-दस्त होने लगती है।
  • कमजोरी और थकावट लगती है।
  • सिर दर्द और चक्कर आने लगता है।
  • हार्ट बीट बढ़ जाती है और सांसें तेज चलने लगती हैं।
weather update imd alert Bihar news Heat Wave heat stroke
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें