Advertisment

Bihar Government Job Big Breaking: आ रही 10 लाख सरकारी नई नौकरियां ! 5 महीनों में बांटे युवाओं को 28,000 नियुक्ति पत्र

राज्यपाल फागू चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच महीनों में युवाओं को 28,000 नियुक्ति पत्र बांटे हैं।

author-image
Bansal News
Bihar Government Job Big Breaking:  आ रही 10 लाख सरकारी नई नौकरियां ! 5 महीनों में बांटे युवाओं को 28,000 नियुक्ति पत्र

पटना। Bihar Government Big Breaking बिहार में नीतीश कुमार नीत सरकार की प्राथमिकताओं में सरकारी क्षेत्र में 10 लाख नयी नौकरियां मुहैया करने और रोजगार के 10 लाख अवसर दूसरे क्षेत्रों में उपलब्ध कराने का उल्लेख करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच महीनों में युवाओं को 28,000 नियुक्ति पत्र बांटे हैं।

Advertisment

10 लाख नौकरी का वादा

यहां गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में चौहान ने कहा, ‘‘राज्य सरकार सरकारी क्षेत्र में 10 लाख नयी नौकरियां और दूसरे क्षेत्रों में रोजगार के अन्य 10 लाख अवसर मुहैया करने के लिए काम कर रही है। रिक्त पदों को भरने के अलावा जरूरत के अनुसार सरकार अतिरिक्त पद भी सृजित कर रही है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच महीनों में युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियों के लिए 28,000 नियुक्ति पत्र बांटे गये हैं।’’

जाने पूरी खबर

राज्यपाल ने कहा कि सरकार राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य पुलिस बल में कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफिया सहित नियम-कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’’ उन्होंने राज्य सरकार के दृष्टि पत्र (सात निश्चय-भाग 2) का उल्लेख करते हए कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन करना, मौजूदा तकनीकी संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्रों में तब्दील करने के अलावा स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्रों को बेहतर बनाना है।

Breaking News Government Job government Bihar news government jobs government jobs 2022 latest government jobs 2022 bihar government Bihar Government Job bihar breaking bihar government job vacancy bihar government job vacancy 2022 bihar government jobs 2022 bihar latest government jobs 2022 bihar upcoming government job highest paying government jobs in bihar latest government job in bihar 2023 latest government jobs in bihar new bihar government
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें