Advertisment

Bihar Floor Test: बिहार में सियासी हलचल तेज, फ्लोर टेस्ट से पहले ‘खेला’ होने का दावा कितना सही?

Bihar Floor Test: बिहार में कल फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे में प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राजद और जदयू में डिनर पार्टी का दौर शुरू हो गया है. दोनों पार्टियों ने एकजुटता दिखानी भी शुरू कर दी है

author-image
Bansal news
Bihar Floor Test: बिहार में सियासी हलचल तेज, फ्लोर टेस्ट से पहले ‘खेला’ होने का दावा कितना सही?
   हाइलाइट्स 
  • फ्लोर टेस्ट से पहले बढ़ी सियासी सरगर्मी
  • राजद और जदयू में डिनर पार्टी का दौर शुरू
  • दोनों पार्टियों ने एकजुटता दिखानी की शुरू
Advertisment

पटना। Bihar Floor Test: बिहार में कल फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) होना है. ऐसे में प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राजद और जदयू (जनता दल यूनाइटेड) में डिनर पार्टी का दौर शुरू हो गया है. दोनों पार्टियों ने एकजुटता दिखानी भी शुरू कर दी है. आज शाम 5 बजे जदयू विधानमंडल दल की बैठक है. तो वहीं राजद ने भी तेजस्वी यादव के घर पर रात्रि भोज रखा है.

कांग्रेस के विधायक भी शाम तक पटना पहुंचेंगे. कांग्रेस विधायक तेजस्वी के घर पर रात्रि भोज में शामिल होंगे. उधर बीजेपी के सभी विधायक बोधगया में ट्रेनिंग के लिए गए हैं. जो आज शाम तक पटना लौट आएंगे. जदयू ने व्हिप जारी कर अपने विधायकों से 12 फरवरी को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है.

संबंधित खबर: Bihar News: बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, CM नीतीश कुमार के पास पांच, JDU से ज्यादा BJP के पास विभाग

Advertisment

    फ्लोर टेस्ट में किसी तरह का खेला होने का डर?

बिहार की सियासत में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश सरकार को किसी का बात का डर सता रहा है?.  जदयू विधायकों की एकजुटता परखने के लिए कल मंत्री श्रवण कुमार के घर पर लंच का आयोजन किया गया था.  जिसमें पांच विधायक नहीं पहुंचे थे. हालांकि बताया गया कि लंच में ना पहुंचने वाले विधायकों से JDU के वरिष्ठ नेताओं की बात हो गई है.

इसके अलावा जब अचानक CPIML विधायक महबूब आलम जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंचे तो अटकलें तेज हो गईं. मंत्री पद को लेकर नाराजगी जताने वाले मांझी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या RJD मांझी की नाराजगी का फायदा उठाकर खेला करने की तैयारी कर रही है.

    RJD के विधायक वंशवादी की राजनीति से तंग: विजय कुमार सिन्हा

राजद के 'खेला होगा' वाले दावे को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “वे (RJD) जानते हैं कि उनके विधायक कभी भी साथ छोड़ सकते हैं.  वे (विधायक) वंशवादी और भ्रष्ट राजनीति से तंग आ चुके हैं.” उन्होंने कहा कि विधायकों को मजबूर बनाकर रखना लोकतंत्र को कमजोर करता है. जिन्होंने बिहारी को एक तरह की गाली बनाया, अब 21वीं सदी में लोग उनसे आगे देखने लगे हैं. बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि कुछ खेल नहीं होने वाला है. निश्चित नीतीश कुमार बहुमत हासिल करेंगे और बिहार में विकास करने वाली सरकार बरकरार रहेगी.

Advertisment

    तेजस्वी के घर शाम तक पहुंचेंगे कांगेस विधायक

फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) से पहले राजद ने अपने विधायकों को 12 फरवरी के लिए व्हिप जारी किया है. वहीं कांग्रेस के 19 में से 16 विधायक पिछले एक सप्ताह से हैदराबाद के एक होटल में रुके हुए हैं. जो आज शाम तक पटना पहुंचेंगे और सभी विधायक तेजस्वी यादव के घर रात्रि डिनर में जाएंगे और रात वहीं रुकेंगे.

    फ्लोर टेस्ट से पहले राज्यपाल का बड़ा फैसला

इस सियासी हलचल (Bihar Floor Test) के बीच फ्लोर टेस्ट के पहले बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदल दिए हैं. उन्होंने कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइजर, राजीव रंजन पाण्डेय को लीगल एडवाइजर कम रिटेनर और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल काउंसिल बनाया है. राजभवन सचिवालय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है.

Bihar news Bihar Politics Nitish Kumar NEWS Bihar Floor Test tejaswi yadav news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें