हाइलाइट्स
- पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे पैसे
- रुपये बांटने के तरीके पर विपक्ष का हमला
- नाव और बाइक से पहुंचे दूरदराज के गांव
Pappu Yadav Cash Viral Video: बिहार में बाढ़ की मार झेल रहे हजारों परिवारों के बीच मदद पहुंचाने के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सक्रिय रूप से मैदान में उतरे। रक्षा बंधन के दिन वे दिल्ली से सीधे रूपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे और लोगों को राहत सामग्री के साथ नकद मदद भी दी। लेकिन उनके नकद वितरण के तरीके पर अब सियासी घमासान छिड़ गया है।
Bihar: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे रुपए, मचा बवाल, बीजेपी नेता ने प्रचार का सस्ता हथकंडा बताया#PappuYadav #PurniaMP #BiharNews #Floodvictims pic.twitter.com/CI6dMz364L
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 11, 2025
रुपये बांटने के तरीके पर विपक्ष का हमला
आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक वीडियो साझा कर उन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पूर्णिया सांसद बाढ़ पीड़ितों के बीच पैसों के बंडल ऐसे उड़ा रहे हैं, जैसे यह उनका निजी साम्राज्य हो। क्या यह आपदा राहत है या प्रचार का सस्ता हथकंडा?” रेड्डी ने यह भी पूछा कि आखिर यह पैसा कहां से आया और किसकी मेहनत की कमाई का दिखावा किया जा रहा है।
नाव और बाइक से पहुंचे दूरदराज के गांव
पप्पू यादव ने नाव और मोटरसाइकिल के सहारे रूपौली प्रखंड के सबसे प्रभावित और दुर्गम इलाकों का दौरा किया। कीचड़ भरी गलियों और नदी पार करने के बाद उन्होंने सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों तक अनाज, आवश्यक खाद्य सामग्री और नकद राशि पहुंचाई। उनका कहना था कि नकद मदद से लोग तुरंत अपनी प्राथमिक जरूरतें पूरी कर सकेंगे।
“संकट में इंसानियत सबसे बड़ी राजनीति”
बाढ़ पीड़ितों के बीच बैठकर ‘मूढ़ी-सब्जी’ खाते हुए पप्पू यादव ने कहा, “यह सिर्फ मदद नहीं, बल्कि अपनेपन का संदेश है। हम सभी एक परिवार हैं और संकट की घड़ी में हमें एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, वे लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा करते रहेंगे।
प्रशासन पर राहत में सुस्ती का आरोप
सांसद ने आठ पंचायतों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए प्रशासन पर राहत कार्य में सुस्ती का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हजारों घरों में पानी घुस चुका है, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, पीने के पानी और भोजन की किल्लत है, और बच्चों व बुजुर्गों की हालत चिंताजनक है। पप्पू यादव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए।
In flood-hit Bihar, Purnea MP Pappu Yadav is throwing around bundles of cash as if it’s his personal kingdom.
Is this disaster relief or a cheap stunt for publicity?
And more importantly – whose hard-earned money is he flaunting? pic.twitter.com/Mpe9vEU5PK
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) August 11, 2025
त्योहार को बनाया मदद का अवसर
रक्षा बंधन के दिन बाढ़ पीड़ितों के बीच समय बिताने पर उन्होंने कहा कि असली त्योहार वही है, जब खुशियां जरूरतमंदों के साथ बांटी जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ हालात देखने का नहीं, बल्कि सीधे मदद करने का है।
Kanpur Kajol Murder Case: किन्नर काजल और भाई की हत्या मामले में नया मोड़,आरोपी ने सतना में की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
Kanpur Kajol Murder Case: कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में किन्नर काजल (25) और उसके गोद लिए 12 वर्षीय भाई देव की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को पुलिस ने पुष्टि की कि हत्यारोपी ने मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक होटल में आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें