Advertisment

Bihar Firing Incident: बेगूसराय में ताबड़तोड़ फायरिंग पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- ऐसा कभी नहीं हुआ

Bihar Firing Incident: बेगूसराय में ताबड़तोड़ फायरिंग पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- ऐसा कभी नहीं हुआ Bihar Firing Incident: BJP raised questions on firing in Begusarai, said- it never happened

author-image
Bansal news
Bihar Firing Incident: बेगूसराय में ताबड़तोड़ फायरिंग पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- ऐसा कभी नहीं हुआ

Bihar Firing Incident: बिहार के बेगूसराय जिलें में ताबड़तोड़ फायरिंग होंने पर विपक्षी पार्टी बीजेपी कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश की महागठबंधन सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है।

Advertisment

बेगूसराय की है घटना

बता दें कि गोलीबारी की घटना बेगूसराय जिले के चार थाना क्षेत्रों में हुई है। दरअसल बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर 6  अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। बता दें कि इस खतरनाक घटना के बाद बेगूसराय जिले के एसपी योगेंद्र कुमार खुद अपराधियों को पकड़ने के लिए मुहिम का नेतृत्व कर रहे है।

https://twitter.com/ANI/status/1569714733615583239?s=20&t=DbSmORnv8a1XzRjvxS-F3g

इस घटना के बाद बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा, नीतीश कुमार और तेजस्वी को घेरने के काम जुट गई है।

Advertisment

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि बेगूसराय में मोटरसाइकिल पर सवार 2 अपराधियों ने 11 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। बिहार के इतिहास में यह ऐसी पहली घटना है।

https://twitter.com/SushilModi/status/1569716019400409091?s=20&t=STq1uOVakfN03sl3swiefQ

वहीं गोलीबारी की घटना को लेकर बेगूसराय के सांसद और केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश की महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे।'

Advertisment

https://twitter.com/AHindinews/status/1569716258454773761?s=20&t=TQDqnjf-kGI4-6LrPZjlsA

फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

https://twitter.com/AshwiniKChoubey/status/1569731225610493952?s=20&t=IOziu8qzvaeFtFvaHFmPSA

Advertisment

उन्होंने कहा, 'बिहार के बेगूसराय में खुलेआम फायरिंग कर 10 लोगों को गोली मार देने की घटना राज्य में गिरती कानून व्यवस्था का परिचायक है। नीतीश जी, क्या यही जनता का राज है? जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनता में दहशत व्याप्त है।'

bjp Bihar news Bihar JDU begusarai Bihar Crime News Begusarai crime news Begusarai firing bjp attack on nitish kumar many injured in Begusarai Miscreants fired at 6 places
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें