Advertisment

Bihar Factory Boiler Blast : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दस लोगों की मौत

Bihar Factory Boiler Blast : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दस लोगों की मौत Bihar Factory Boiler Blast: Ten people died in a boiler explosion in a factory in Muzaffarpur district of Bihar.

author-image
Bansal News
Bihar Factory Boiler Blast : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दस लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार सुबह एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फैक्टरी की इमारत ढह गई और आसपास के कई भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। जिलाधिकारी प्रणय कुमार ने बताया कि बेला औद्योगिक इलाके में नूडल्स और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक इकाई के भीतर करीब नौ बजकर 30 मिनट पर बॉयलर फट गया।

Advertisment

जबकि फैक्टरी की इमारत मलबे में तब्दील हो गई

विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई और इसके प्रभाव की वजह से इलाके की कई अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा, जबकि फैक्टरी की इमारत मलबे में तब्दील हो गई। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। मलबे से दस शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को एसकेएमसीएच रेफरल अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और विस्फोट के कारणों की जांच करने और जवाबदेही तय करने के लिए एक टीम गठित किए जाने की घोषणा की।

Bihar news Bihar bela muzaffarpur boiler blast bihar boiler blast bihar me blast boiler blast boiler blast in muzaffarpur factory blast in muzaffarpur muzaffarpur bihar bela factory boiler blast muzaffarpur blast muzaffarpur boiler blast muzaffarpur boiler blast news muzaffarpur boiler blast today muzaffarpur factory blast muzaffarpur me noodles factory me blast muzaffarpur noodle factory blast muzaffarpur noodles factory blast
Advertisment
चैनल से जुड़ें