हाइलाइट्स
- जन सुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
- मनीष कश्यप ने थामा प्रशांत किशोर का साथ
- मतदाता सूची संशोधन पर पार्टी ने जताई आपत्ति
Prashant Kishore Jan Suraaj Party News: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सोमवार 7 जुलाई को अपनी पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में आयोजित की। इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। बिहार में नवंबर 2025 में चुनाव होने हैं और जन सुराज का यह कदम राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बना सकता है, जिसमें जेडीयू-बीजेपी गठबंधन और महागठबंधन पहले से मैदान में हैं।
उम्मीदवारों की घोषणा 4 से 5 चरणों में
बैठक में तय किया गया कि उम्मीदवारों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। पार्टी पहले चरण में 40 आरक्षित सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। बाकी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान 4–5 चरणों में होगा।
संगठनात्मक मजबूती पर जोर
बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत चौधरी को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्षों के साथ मिलकर पूरी समिति का गठन करेंगे और चुनावी घोषणापत्र तैयार करेंगे।
मतदाता सूची संशोधन पर चिंता
बैठक में बिहार में मतदाता सूची के संशोधन को लेकर भी चर्चा हुई। पार्टी ने इस प्रक्रिया पर चिंता जताई और कहा कि यह संशोधन चुनाव के इतने करीब करना अनुचित है। विपक्ष का आरोप है कि इस संशोधन के जरिए राज्य की 20% आबादी, जो काम के सिलसिले में बाहर रहती है, उसे सूची से बाहर किया जा सकता है। जन सुराज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही चुनाव आयोग से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है और 10 जुलाई को सुनवाई होनी है।
मनीष कश्यप का समर्थन
पार्टी को उस समय नया समर्थन मिला जब चर्चित सोशल मीडिया प्रभावशाली मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। कश्यप ने एक महीने पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।
पिछले चुनावों में नहीं मिली सफलता
पार्टी ने पिछले वर्ष उपचुनावों में पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा था, लेकिन कोई सीट नहीं जीत पाई थी। चार में से तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी, हालांकि इमामगंज में पार्टी को कुछ वोट मिले थे।
Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास एनकाउंटर में ढेर, बेउर जेल से रची गई साजिश
बिहार की राजधानी पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को मंगलवार, 8 जुलाई की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें