/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gpq3h8Ge-bihar.webp)
Bihar Elections Press Conference: आगामी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 5 अक्टूबर रो पटना में की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त ने विस्तृत जानकारी दी। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि, "बिहार चुनाव 2025 में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का 22 साल बाद शुद्धिकरण किया है और 17 नए तरीकों को लागू किया है। इस बार ईवीएम, VVPAT गिनती और 90 हजार बूथों पर 100% वेबकास्टिंग के साथ मतदान पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित होगा"।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि हाल ही में SIR की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें बीएलओ का विशेष योगदान रहा।
बिहार में मतदाता सूची का शुद्धिकरण
बिहार में चुनाव आयोग ने 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया है। यदि किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है तो वह पहले जिला मजिस्ट्रेट (DM) के पास अपील कर सकता है। वहीं, अगर DM के स्तर पर कोई गलती रहती है तो मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के पास भी अपील कर सकता है। इस प्रक्रिया के तहत चुनाव क्षेत्र में एक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जाता है, जिनका मुख्य काम क्षेत्र में निष्पक्ष और सही चुनाव कराना होता है।
17 नए तरीकों के साथ बिहार में चुनाव प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने इस बार बिहार चुनाव 2025 में कुल 17 नए तरीकों को लागू किया है, जिससे राज्य देश में नई राह दिखा रहा है। भारत में चुनाव लोक प्रतिनिधित्व कानून के अंतर्गत आते हैं और भारतीय चुनाव प्रणाली को दुनिया में सबसे बड़ी व्यवस्था माना जाता है।
ईवीएम और VVPAT गिनती में नई व्यवस्था
इस बार वोटों की गिनती नई प्रणाली के तहत की जाएगी। यदि ईवीएम की गिनती में कोई भी मिसमैच होता है तो सभी संबंधित VVPAT की गिनती की जाएगी। इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले पूरी करनी अनिवार्य होगी। इस प्रक्रिया के बाद ही ईवीएम की अंतिम दो राउंड की गिनती होगी।
बिहार में कुल 90 हजार बूथ, प्रत्येक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अनुसार बिहार चुनाव 2025 में कुल 90 हजार बूथ होंगे। प्रत्येक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे, जिससे मतदान में आसानी होगी। इसके अलावा, इस बार हर बूथ पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनी रहे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें