Advertisment

Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन, AIMIM और आरजेडी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। AIMIM राज्य में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) राज्य में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, एआईएमआईएम और आरजेडी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन सीमांचल क्षेत्र की सीटों को लेकर मतभेद बने हुए हैं। एआईएमआईएम सीमांचल की सभी 24 विधानसभा सीटों पर दावा कर रही है, जबकि महागठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस और आरजेडी आपसी सहमति बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Advertisment

सीमांचल की प्रमुख सीटों पर जोर

एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष और अमौर से विधायक अख्तरुल इमान ने कहा है कि पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की प्राथमिकता सीमांचल की अहम सीटें हैं और जरूरत पड़ी तो कम सीटों पर भी समझौता किया जा सकता है। उनका कहना है कि पार्टी का मकसद बिहार को मजबूत बनाना है और इस दिशा में महागठबंधन के साथ गठबंधन पर सकारात्मक रुख अपनाया गया है।

राजनीतिक दलों में समीकरण साधने की कोशिश

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी दल अपने-अपने गठजोड़ को मजबूत करने में जुटे हैं। इस सिलसिले में एआईएमआईएम ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की मंशा जताई है। फिलहाल महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं।

2020 में सीमांचल की 5 सीटों पर मिली थी सफलता

साल 2020 के विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों — अमौर, कोचाधामन, जोकीहाट, बैसी और बहादुरगंज — पर जीत दर्ज की थी। इन जीतों ने आरजेडी के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने का काम किया था। इस बार पार्टी 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही थी, लेकिन महागठबंधन के साथ बातचीत के बाद उसने नरम रुख अपनाया है।

Advertisment

तेजस्वी यादव की रणनीति

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीमांचल की 8-10 सीटें एआईएमआईएम को देने के पक्ष में हैं। हालांकि, गठबंधन में शामिल कांग्रेस और वाम दल इस प्रस्ताव को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं हैं, क्योंकि उन्हें अपनी सीटों में कटौती का डर सता रहा है।

अक्टूबर-नवंबर तक 243 सीटों पर होंगे मतदान 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 243 सीटों पर मतदान की संभावना अक्टूबर या नवंबर महीने में जताई जा रही है। मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का कार्यकाल इस वर्ष 22 नवंबर 2025 को पूरा हो रहा है। इसी दिन वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Haridwar land Scam Case: धामी सरकार की सख्त कार्रवाई, दो IAS, एक PCS समेत 12 अफसर सस्पेंड

Haridwar land scam case:  उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए बहुचर्चित जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Congress Bihar news AIMIM politics news in Hindi rashtriya janta dal Bihar election 2025 AIMIM Alliance with congress and RJD in bihar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें