/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bihar-election-nda-win-mp-cm-mohan-yadav-statement-2025.webp)
हाइलाइट्स
- बिहार चुनाव में NDA की जीत पर मध्यप्रदेश में जश्न।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मिठाई खिलाकर दी बधाई।
- सीएम ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बोला तीखा हमला।
Bihar Election Result 2025 NDA Win: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत ने बीजेपी खेमे में उत्साह भर दिया है। जीत का जश्न मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री-विधायकों के साथ मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने महादेव की तरह हर प्रकार का जहर पिया। वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन को चुना है और यह जीत NDA की रणनीति और बीजेपी नेतृत्व की मेहनत का परिणाम है।
बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की शानदार सफलता के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने फिर से विकास और सुशासन पर भरोसा जताया है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्षों की मेहनत से जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने राष्ट्र की राजनीति में कई चुनौतियाँ झेली और उन्हें महादेव की तरह “जहर पीने” जैसा साहसिक बताया।
पीएम मोदी महादेव की तरह जहर पिया
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात से शुरू किया गया विजय रथ पूरे देश में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने “मां की गाली” तक दी, छठ मैया का अपमान किया, लेकिन जनता ने इन सबका जवाब वोट से दिया। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव बिना किसी बड़े विवाद के संपन्न हुआ, जो नीतीश कुमार की शांतिपूर्ण कार्यशैली का परिणाम है।
बीजेपी नेतृत्व की रणनीति को दी जीत का श्रेय
सीएम ने कहा कि अमित शाह, जेपी नड्डा और पूरे संगठन की रणनीति ने चुनाव को NDA के पक्ष में कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवार की तरह मिलकर काम किया और जीत सुनिश्चित की।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का नारा देकर चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “जिसका पेपर होता है, वही पढ़ाई नहीं करता।” चुनाव के बीच में राहुल गांधी पचमढ़ी छुट्टी मनाने आ गए, यह जनता के विश्वास के साथ मजाक है।
ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में बिजली कटौती, ईदगाह हिल्स, बसंतकुंज, भारत नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित
मुस्लिम सीटों पर NDA की जीत पर बोले सीएम
सीएम ने कहा कि तीन तलाक पर रोक, सामाजिक सामंजस्य और सबका साथ–सबका विकास की सोच ने मुस्लिम बहुल सीटों पर भी NDA को जीत दिलाई। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में यही चुनाव परिणाम दोहराए जाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें