/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-91_1763128220.webp)
Bihar Election Results BJP Celebration:बिहार चुनाव 2025 में एनडीए (NDA) की अभूतपूर्व जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल चरम पर रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक बिहारी अंदाज में लाल-चेक वाले गमछा (Gamchha) को हवा में लहराकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के वोटरों ने “गर्दा उड़ा दिया” और एनडीए को 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश दिया है। पीएम ने कहा कि बिहार ने इस चुनाव में “सकारात्मक राजनीति” को चुना है। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, “बिहार की महान जनता ने हमारे काम पर भरोसा जताया है। मैं पूरे एनडीए की ओर से नमन करता हूँ।”
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/14/modi_1763131997.png)
इतनी ज़ोर चला एनडीए का गमछा, लालटेन की बत्ती गुल हो गई! 🥳 pic.twitter.com/6R7SnEmTsX
— BJP (@BJP4India) November 14, 2025
तुष्टिकरण वाले MY फार्मूले पर पीएम मोदी का करारा वार
प्रधानमंत्री ने विपक्ष के कथित तुष्टिकरण आधारित MY Formula (Muslim-Yadav Formula) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दल इस फार्मूले के सहारे वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते थे, लेकिन इस बार बिहार की जनता ने उसकी पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव ने एक नया और सकारात्मक MY Formula दिया है — “महिला (Women) + यूथ (Youth)”, जो आने वाले वर्षों में भारत की राजनीति का नया आधार बनेगा। पीएम ने कहा कि युवा और महिलाएँ ही बिहार के विकास को नई गति देने वाले हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1989324457354363072
कांग्रेस का “एक और विभाजन हो सकता है”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सबसे तीखा हमला करते हुए कहा, “हो सकता है कांग्रेस का एक और विभाजन हो जाए।”उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा देश के विकास में योगदान दिया, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने वर्षों तक बिहार की छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर छठ को ‘ड्रामा’ कहने का आरोप भी दोहराया और कहा कि बिहार की संस्कृति का ऐसा अपमान जनता कभी नहीं भूलेगी।
#BiharElections | Delhi: PM Narendra Modi says, "Today, the Congress has become MMC- Muslim League Maoist Congress and the entire agenda of the Congress now revolves around this, and therefore, within the Congress as well, a separate faction is emerging that is uncomfortable with… pic.twitter.com/lVMk1zmczl
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बंगाल में ‘जंगल राज’ खत्म करने का भी एलान
पीएम मोदी ने मंच से पश्चिम बंगाल की राजनीति पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “गंगा जी बिहार से बहकर बंगाल जाती हैं… और बिहार ने अब बंगाल में बीजेपी की विजय का रास्ता बना दिया है।” उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में “जंगल राज” जैसी अव्यवस्था को BJP जल्द समाप्त कर देगी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने निवेश, पर्यटन, उद्योग और ऐतिहासिक धरोहरों के कायाकल्प की बात भी कही। उन्होंने देश और दुनिया के निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि आने वाले 5 साल राज्य के लिए “गोल्डन पीरियड” साबित होंगे।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में जनसुराज का खाता नहीं खुला, 98 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त, PK के लिए सबक ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/28sPfSpr-unnamed-file.webp)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जनसुराज और इसके संस्थापक प्रशांत किशोर के लिए बेहद निराशाजनक रहे। पार्टी का खाता तक नहीं खुला और उसके करीब 98 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर के लिए यह नतीजा एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है। हालांकि प्रशांत किशोर ने इस चुनाव में लगातार दौरे किए, सभाएं कीं और खुद 239 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, लेकिन मतदाता जनसुराज को विकल्प के रूप में स्वीकार नहीं कर सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें