/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7s4QPVOq-nkjoj-35.webp)
NDA’s Seat Sharing Formula May Change:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सीट शेयरिंग फॉर्मूले में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच बीजेपी अपने कोटे से एक सीट जीतन राम मांझी (HAM) को देने पर विचार कर रही है।
अगर यह नया फॉर्मूला लागू होता है तो बीजेपी की सीटों की संख्या घटकर 100 रह जाएगी, जबकि जेडीयू (JDU) 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यानी बीजेपी ‘छोटे भाई’ की भूमिका में आ जाएगी।
NDA के अंदर नई समीकरण की तैयारी
जानकारी के अनुसार, अब तक NDA में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी थी, लेकिन जीतन राम मांझी की HAM पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP (या RLM) दोनों ही अपने-अपने हिस्से की सीटों से नाखुश थे। दोनों नेताओं को शुरुआती प्रस्ताव में 6-6 सीटें दी गई थीं, जिससे वे असंतुष्ट नजर आए।
सूत्रों का कहना है कि असंतोष को खत्म करने के लिए BJP ने अपने कोटे में से एक सीट मांझी को देने पर सहमति जताई है। साथ ही संभावना यह भी है कि चिराग पासवान की पार्टी LJPR (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास) के हिस्से से एक सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा अभियान: कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
संभावित नया सीट शेयरिंग फॉर्मूला
अगर यह प्रस्ताव मान लिया जाता है, तो एनडीए का नया सीट बंटवारा कुछ इस तरह हो सकता है:
JDU: 101 सीटें
BJP: 100 सीटें
LJPR: 28 सीटें
HAM: 7 सीटें
RLM: 7 सीटें
इस तरह NDA कुल 243 विधानसभा सीटों में से यह नया समीकरण तय कर सकता है।
नीतीश कुमार की नाराजगी का असर
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार हाल के दिनों में सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर असंतुष्ट चल रहे हैं। उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए बीजेपी अपनी सीटों में थोड़ी कटौती करने को तैयार दिख रही है। यह बदलाव NDA के भीतर एकता बनाए रखने और सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें