Advertisment

Bihar Elections Big Update: बदल सकता है NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, BJP दे सकती है एक सीट मांझी को

Bihar NDA Seat Sharing Update: बिहार चुनाव 2025 से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बदलाव हो सकता है।

author-image
anjali pandey
Bihar Elections Big Update: बदल सकता है NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, BJP दे सकती है एक सीट मांझी को

NDA’s Seat Sharing Formula May Change:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सीट शेयरिंग फॉर्मूले में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच बीजेपी अपने कोटे से एक सीट जीतन राम मांझी (HAM) को देने पर विचार कर रही है।

Advertisment

अगर यह नया फॉर्मूला लागू होता है तो बीजेपी की सीटों की संख्या घटकर 100 रह जाएगी, जबकि जेडीयू (JDU) 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यानी बीजेपी ‘छोटे भाई’ की भूमिका में आ जाएगी।

NDA के अंदर नई समीकरण की तैयारी

जानकारी के अनुसार, अब तक NDA में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी थी, लेकिन जीतन राम मांझी की HAM पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP (या RLM) दोनों ही अपने-अपने हिस्से की सीटों से नाखुश थे। दोनों नेताओं को शुरुआती प्रस्ताव में 6-6 सीटें दी गई थीं, जिससे वे असंतुष्ट नजर आए।

सूत्रों का कहना है कि असंतोष को खत्म करने के लिए BJP ने अपने कोटे में से एक सीट मांझी को देने पर सहमति जताई है। साथ ही संभावना यह भी है कि चिराग पासवान की पार्टी LJPR (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास) के हिस्से से एक सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी जा सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा अभियान: कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

संभावित नया सीट शेयरिंग फॉर्मूला

अगर यह प्रस्ताव मान लिया जाता है, तो एनडीए का नया सीट बंटवारा कुछ इस तरह हो सकता है:

JDU: 101 सीटें

BJP: 100 सीटें

LJPR: 28 सीटें

HAM: 7 सीटें

RLM: 7 सीटें

इस तरह NDA कुल 243 विधानसभा सीटों में से यह नया समीकरण तय कर सकता है।

नीतीश कुमार की नाराजगी का असर

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार हाल के दिनों में सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर असंतुष्ट चल रहे हैं। उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए बीजेपी अपनी सीटों में थोड़ी कटौती करने को तैयार दिख रही है। यह बदलाव NDA के भीतर एकता बनाए रखने और सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: India vs West Indies 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जीती पहली टेस्ट सीरीज, वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

Big Update on Bihar Elections: NDA’s Seat Sharing Formula May Change BJP Might Give One Seat to Manjhi बिहार चुनाव की बड़ी खबर: बदल सकता है NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला BJP दे सकती है मांझी को एक सीट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें