/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sai-011.webp)
Chhattisgarh News: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर रही भाजपा नीत एनडीए (NDA) की बढ़त पूरे देश में राजनीतिक हलचल का कारण बनी हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी इसका उत्साह साफ देखने को मिला। नया रायपुर स्थित महानदी भवन (Mahanadi Bhawan) में आज से पहले शुरू हुई कैबिनेट बैठक के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ खुशी जाहिर की।
बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को मिठाई खिलाई और बिहार में एनडीए द्वारा बनाए जा रहे ऐतिहासिक रुझानों पर बधाई दी। माहौल पूरी तरह उत्साह से भरा था, क्योंकि दोपहर 1:30 बजे तक एनडीए 201 सीटों पर आगे चल रही थी। यह आंकड़ा चुनावी तस्वीर को लगभग एकतरफा बना रहा है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीत महागठबंधन 36 सीटों पर संघर्ष कर रहा है, जिसमें राजद 27 सीट, कांग्रेस 4 सीट और अन्य दल 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
साय कैबिनेट की बैठक शुरू, धान खरीदी पर रहेगा फोकस
उत्सव का माहौल खत्म होते ही कैबिनेट अपनी औपचारिक कार्यवाही में जुट गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
इसमें सबसे बड़ा मुद्दा है 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी (Paddy Procurement)। प्रदेश के किसानों की उम्मीदें इस बैठक से जुड़ी हैं, क्योंकि खरीदी को लेकर नीतियों, व्यवस्थाओं और किसानों की सहूलियत पर अहम फैसले किए जा सकते हैं।
इसके अलावा राज्य के वित्त, खाद्य सुरक्षा, सिंचाई, ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय से जुड़े प्रस्ताव भी बैठक में रखे गए हैं। कैबिनेट सूत्रों के अनुसार सरकार इस बार खरीदी व्यवस्थाओं को ज्यादा पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में कदम उठाने वाली है।
यह भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: UP कैबिनेट का फैसला, बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगा वृद्धा पेंशन का लाभ, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें