Advertisment

Bihar Election: 'मेरी दादी मुझे सबसे प्यारी हैं'... तेज प्रताप यादव ने महुआ से भरा नामांकन, दादी की फोटो लेकर पहुंचे थे

author-image
Bansal news

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सबसे रोचक बात यह रही कि वह अपने माता-पिता के बजाय अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर नामांकन केंद्र पहुंचे। जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपनी दादी की फोटो हाथ में पकड़ी हुई थी, जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं। जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "मुझे अपने माता-पिता और दादी का आशीर्वाद प्राप्त है... मेरी दादी मुझे सबसे प्यारी हैं। मेरे गुरु भी वृंदावन से मेरे साथ यहां हैं... महुआ के लोग मुझे बुला रहे हैं..." तेज प्रताप ने बताया कि वृंदावन से आए उनके गुरु भी नामांकन के लिए उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि महुआ के लोग उन्हें पुकार रहे हैं, इसलिए वह वहां जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें