हाइलाइट्स
- गोपाल खेमका हत्याकांड आरोपी विकास एनकाउंटर में ढेर
- 1 लाख की सुपारी में की गई थी खेमका की हत्या
- जेल कनेक्शन की जांच, तीन आरोपी अब तक गिरफ्तार
Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को मंगलवार, 8 जुलाई की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया। विकास अवैध हथियारों की बिक्री में शामिल था और इस वारदात का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।
एनकाउंटर में मारा गया विकास
पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने जब छापेमारी की तो विकास ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। विकास का नाम पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और वह हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों से जुड़ा हुआ था।
1 लाख की सुपारी
इस बीच, STF और पटना पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उमेश ने बताया कि उसने आर्थिक तंगी के चलते एक लाख रुपए की सुपारी लेकर खेमका की हत्या की थी। पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट में छापा मारकर गंगा किनारे से हथियार भी बरामद किए हैं।
ऐसे दिया था हत्याकांड को अंजाम
घटना 4 जुलाई की रात करीब 11:40 बजे की है, जब गोपाल खेमका गांधी मैदान इलाके में अपने घर के पास कार से उतर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार हमलावर ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल खेमका की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जेल से भी जुड़ रहे हैं तार
गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस जांच में सामने आया है कि यह साजिश पटना की बेउर जेल से रची गई हो सकती है। पुलिस ने जेल में सघन तलाशी के दौरान तीन मोबाइल फोन, एक डेटा केबल और एक कागज का टुकड़ा बरामद किया है, जिसमें कई मोबाइल नंबर दर्ज थे।
भूमि विवाद और सुपारी किलिंग की आशंका
पुलिस को आशंका है कि यह हत्या एक पुराने भूमि विवाद के चलते कराई गई हो सकती है। फिलहाल मामले को सुपारी किलिंग के एंगल से जांचा जा रहा है। पुलिस ने अब तक शूटर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। मामले में और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
UP Aaj ka Mausam: पश्चिम यूपी में येलो अलर्ट जारी, पूर्व में चिलचिलाती धूप और उमस से हाल बेहाल
उत्तर प्रदेश में मानसून इस समय दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है। जहां एक ओर पश्चिमी यूपी के जिलों में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्वी और अवध क्षेत्र के जिलों में भीषण उमस और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें