/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bihar-election-2025-1.webp)
हाइलाइट्स
दिल्ली में BJP की CEC बैठक आज
NDA में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी
PM मोदी 15 अक्टूबर को करेंगे संवाद
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी के कोर ग्रुप की अहम बैठक जारी है। चर्चा है कि इस बैठक में बिहार के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मंथन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee - CEC) की बैठक आज शाम भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
CEC की बैठक में बिहार के उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लगने की संभावना है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का फोकस इस बार युवा और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट देने पर है। बिहार में एनडीए (NDA) की सीट शेयरिंग को लेकर जो गतिरोध बना हुआ है, उसे भी सुलझाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="2048"]
फाइल फोटो[/caption]
शाह के आवास पर BJP-जदयू नेताओं की बैठक, 45 मिनट तक चली बातचीत
CEC की बैठक से पहले दिल्ली में ही गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी और जदयू (JDU) के नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू सांसद संजय झा मौजूद रहे। करीब 45 मिनट तक चली इस बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की सूची को लेकर लंबी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि अब लगभग NDA के भीतर सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है।
[caption id="" align="alignnone" width="1085"]
गृह मंत्री अमित शाह और ललन सिंह (फाइल फोटो)[/caption]
सूत्रों के अनुसार, BJP को 101 और जदयू को 102 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं छोटे दलों को उनके प्रभाव वाले इलाकों में हिस्सेदारी दी जाएगी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP (Ramvilas) को 26 सीटें, राज्यसभा की एक सीट और विधान परिषद की दो सीटें मिल सकती हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLM) को 5 से 7 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।
कुशवाहा की मांग ने बढ़ाई NDA की मुश्किलें
NDA में जहां एक तरफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) को मनाने के बाद राहत मिली थी, वहीं उपेंद्र कुशवाहा की मांग ने फिर नई चुनौती खड़ी कर दी है। कुशवाहा पहले 10 सीटों पर अड़े थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी मांग बढ़ाकर 15 सीटें कर दी हैं। शनिवार (11 अक्टूबर) को उन्होंने दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत चली। इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी उनसे मुलाकात कर समझौते का रास्ता निकालने की कोशिश की थी। हालांकि, अभी तक BJP ने उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, NDA नेतृत्व इस कोशिश में है कि सभी सहयोगी दलों को संतुष्ट किया जा सके ताकि उम्मीदवारों की घोषणा में देरी न हो। BJP की पहली सूची आज शाम तक जारी होने की संभावना है, जबकि बाकी सहयोगी दलों की लिस्ट अगले हफ्ते तक आने की उम्मीद है।
[caption id="" align="alignnone" width="1600"] उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)[/caption]
PM मोदी 15 अक्टूबर को करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद
बीजेपी संगठन स्तर पर भी चुनावी तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 अक्टूबर को बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं से ‘नमो ऐप’ (NaMo App) के जरिए संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया है ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’। इसमें बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जाएगा। मोदी का यह इंटरएक्शन पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और ग्राउंड लेवल पर संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1977276925493039432
लालू-तेजस्वी दिल्ली पहुंचे- महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जारी चर्चा और कांग्रेस की नाराजगी के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पहुंचे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सवाल उठने के बीच यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। लैंड फॉर जॉब्स घोटाले मामले में सोमवार (13 अक्टूबर) को उनकी कोर्ट में पेशी भी है।
https://twitter.com/ANI/status/1977275608066384205
लालू बोले- सीट शेयरिंग पर बातचीत जारी
दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में लालू यादव ने बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे के बारे में कहा कि बातचीत चल रही है। उन्होंने आगे की चर्चा पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। वहीं, तेजस्वी यादव ने दिल्ली आने के सवाल पर स्पष्ट किया कि अदालत ने बुलाया है, इसलिए वे यहां हैं। सीट शेयरिंग और राहुल गांधी से मुलाकात जैसे सवालों को टालते हुए उन्होंने जोर दिया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य कोर्ट में पेश होना है।
फ्लाइट में तेजस्वी और कांग्रेस नेता अखिलेश की हुई बातचीत
पटना से दिल्ली की फ्लाइट के दौरान लालू-राबड़ी एक तरफ साथ बैठे नजर आए, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के बगल में कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह बैठे थे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में तेजस्वी और अखिलेश गंभीर मुद्रा में बातचीत करते दिखे।
कल यानी सोमवार को लालू, राबड़ी और तेजस्वी को लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में कोर्ट में पेश होना है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1977276878462632180
दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक
आज दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बिहार चुनाव के लिए सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक महागठबंधन की रणनीति को अंतिम रूप देने में अहम होगी।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक संभावित बंटवारा इस प्रकार है- आरजेडी को 134-135 सीटें, कांग्रेस को 54-55 सीटें, सीपीआई (एमएल) को 21-22 सीटें, सीपीआई को 6 सीटें, सीपीआई (एम) को 4 सीटें, वीआईपी को 15-16 सीटें और जेएमएम, आरएलजेएसपी, आईआईपी व अन्य दलों को मिलाकर 6-7 सीटें।
हालांकि, सीपीआई (एमएल) ने हिस्सेदारी से कम पर सहमति न देने का संकेत दिया है, जिससे आरजेडी के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनी है। सूत्रों ने बताया कि आरजेडी कांग्रेस के साथ कम से कम 55 सीटों पर समझौता चाहती है, जबकि कांग्रेस 60 सीटों से नीचे आने को तैयार नहीं है।/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2025/04/15/bihar-news_89cd804a5399ddbbb23265622a586f60.jpeg)
फाइल फोटो
Bihar Election 2025: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, पीके राघोपुर से करेंगे अभियान की शुरुआत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2Ef1uBG5-bihar-election-2025.webp)
पटना में जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी ने गुरुवार (09 अक्टूबर) को 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। यह ऐलान पटना के शेखपुरा स्थित जनसुराज कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया, जिसकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने की। इस दौरान प्रशांत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें