हाइलाइट्स
- बिहार में 35 लाख वोटर लिस्ट से नाम हटेंगे
- 88% मतदाताओं ने जमा किया गणना फॉर्म
- 1 अगस्त को जारी होगी नई मतदाता सूची
Bihar Election 2025 Voter List Verification: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच और सुधार (Voter List Verification Bihar 2025) का काम अब आखिरी चरण में है। यह अभियान 24 जून से शुरू हुआ था और अब इसमें सिर्फ 11 दिन बाकी हैं। अब तक 35 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने की पुष्टि हो चुकी है।
अब तक 88% मतदाताओं ने जमा किया गणना फॉर्म
राज्य के कुल 7 करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 6 करोड़ 60 लाख 67 हजार 208 मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म (Enumeration Form) जमा कर दिए हैं। यह कुल मतदाताओं का करीब 88% है। चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक 5.74 करोड़ से ज्यादा प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।
4.52% नाम हटना तय, जानिए कारण
मतदाता सत्यापन के दो चरणों में हुए सर्वे के मुताबिक, 1.59% मतदाता मृत, 2.2% ने स्थायी रूप से स्थान परिवर्तन किया है, और 0.73% दो स्थानों पर पंजीकृत पाए गए हैं। कुल मिलाकर यह आंकड़ा 4.52% होता है, यानी लगभग 35 लाख 69 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
अब भी 11.82% मतदाता बाकी
आयोग ने बताया कि अभी भी 11.82% मतदाताओं ने अपना गणना फॉर्म जमा नहीं किया है। ऐसे में तीसरे चरण का घर-घर सर्वे अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसमें 1 लाख बीएलओ (Booth Level Officer) और राजनीतिक दलों के 1.5 लाख बीएलए (Booth Level Agents) भाग लेंगे।
शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर
राज्य के सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों के 5683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अस्थायी रूप से राज्य से बाहर गए मतदाताओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वे समय रहते अपने गणना फॉर्म जमा कर सकें।
कब आएगी नई वोटर लिस्ट?
चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, मतदाता सूची का ड्राफ्ट 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद अंतिम सूची जारी होने से पहले जनता से आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी।
Bihar Politics: तेजस्वी यादव के सूत्र-‘मूत्र’ बयान पर बवाल, बीजेपी पर साधा निशाना, बोले, हम ही मांगते हैं हमेशा माफी
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव अपने उस विवादास्पद बयान पर आज भी कायम हैं, जिसमें उन्होंने ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ कहा था। रविवार को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोलते हुए उनकी जुबान फिसल गई थी, जिसके बाद से यह बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें