/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-mother-abuse-bihar.webp)
हाइलाइट्स
तेजस्वी की सभा में पीएम की मां पर अभद्र टिप्पणी
सम्राट चौधरी ने लालू परिवार से माफी की मांग की
महुआ विधायक मुकेश रोशन पर केस दर्ज
Bihar Election 2025 Update: अभी वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी को गाली देने का मामला पुराना भी नहीं हुआ था कि ऐसी हरकत को फिर से दोहराया गया है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बिहार अधिकार यात्रा (Adhikar Yatra) के अंतिम दिन महुआ में शनिवार (20 सितंबर) की रात वैशाली जिले के महुआ के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान कुछ आरजेडी (RJD) समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द कहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है और इसे देश की सभी महिलाओं का अपमान बताया है।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी पीएम पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।[/caption]
तेजस्वी दे रहे थे भाषण, समर्थकों ने पीएम पर की टिप्पणी
जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव मंच से भाषण दे रहे थे, जबकि उनके समर्थक बीजेपी और RSS के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां को गाली देना शुरू कर दिया। यह अपमानजनक घटना देर तक चलती रही, जबकि तेजस्वी यादव ने अपना भाषण जारी रखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया।
https://twitter.com/BJP4Bihar/status/1969445778234974254
सम्राट चौधरी ने फौरन माफी की मांग की
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लालू परिवार (Lalu Family) को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली देना लोकतंत्र का अपमान है और यह बिहार की जनता के लिए कलंक है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही विपक्ष की राजनीति है और क्या मां-बहनों को गाली देना ही विपक्ष का हथियार बन गया है।
https://twitter.com/samrat4bjp/status/1969458005616804238
महुआ विधायक पर केस दर्ज
पटना में तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बिहार भाजपा (Bihar BJP) के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दी थी। FIR दर्ज होने के बाद मामला न्यायिक प्रक्रिया में पहुंच गया है।
[caption id="" align="alignnone" width="889"]
तेजस्वी और महुआ विधायक को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई।[/caption]
महिलाओं का अपमान, राजद राजनीति की पहचान- चिराग पासवान
इस विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि राजद (RJD) के राजनीतिक कार्यक्रम में पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। चिराग ने यह भी कहा कि माताओं और बहनों के लिए अपशब्द का प्रयोग राजद की राजनीतिक पहचान रही है और बिहार की जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी।
https://twitter.com/iChiragPaswan/status/1969628695804428623
ये भी पढ़ें- MP Labour Department Training Scam: कौशल प्रशिक्षण योजना में करोड़ों की गड़बड़ी, मुख्य सचिव तक पहुंची शिकायत
वहीं, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी घटना पर सवाल उठाया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सीता माता की धरती बिहार में बार-बार प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माता जी का अपमान किया जा रहा है। मालवीय ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता पार्टी के अधिकृत मंच से इस दुस्साहस को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री की मां को गाली देकर क्या हासिल होगा। उन्होंने इसे राजनीति में गिरावट और शर्मनाक स्तर बताया।
https://twitter.com/amitmalviya/status/1969608065738571973
चुनाव में जनता देगी करारा जवाब- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी तेजस्वी यादव और राजद पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यदि हम लालू राज (Lalu Raj) का जंगल राज कहते हैं तो लोग बुरा मान लेते हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को लालू के पुत्र के मंच से अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता इस मामले का जवाब विधानसभा चुनावों में जरूर देगी।
[caption id="" align="alignnone" width="960"]
गिरिराज सिंह[/caption]
आरजेडी ने सफाई में क्या कहा
वहीं, आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने पूरी घटना को साजिश (Conspiracy) करार दिया। उन्होंने दावा किया कि वायरल वीडियो एडिटेड है और तेजस्वी यादव का पूरा भाषण उनके फेसबुक पेज पर उपलब्ध है। रोशन ने कहा कि विरोधियों ने ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर लोगों को भ्रमित करने और राजद को बदनाम करने की कोशिश की है।
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि चुनाव नजदीक आते ही इस तरह की घटनाएं विपक्ष और सरकार के बीच तनाव बढ़ाने के लिए हो रही हैं।
Mandsaur Garba: गरबा प्रैक्टिस कर रही थी 23 साल की लड़की, घसीटते हुए ले गई फैमिली, किडनैपिंग की वजह जान चौंक जाएंगे!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-09-21at12.32.01PM-ezgif.com-resize-1.gif)
मंदसौर (Mandsaur) में शनिवार (20 सितंबर) रात करीब 10 बजे गरबा (Garba) प्रैक्टिस कर रही एक वर्षीय लड़की का अपहरण (Kidnapping) करने का मामला सामने आया। घटना खानपुरा के भावसार धर्मशाला में हुई, जहां महिलाएं और युवतियां गरबा की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान पांच युवक और दो महिलाएं वहां पहुंचीं और गरबा कर रही युवती को पकड़कर घसीटते पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें