/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hZu5uGFY-image-889x559-2.webp)
TEJPRATAAP YPLUS
हाइलाइट्स
- तेज प्रताप यादव को Y प्लस की सुरक्षा
- बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा निर्णय
- तेज प्रताप की सुरक्षा टीम कवर करेगी
Tej Pratap Yadav:बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को अब Y प्लस की सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सीआरपीएफ (CRPF) की सुरक्षा टीम उन्हें कवर करेगी। तेज प्रताप को यह Y प्लस की सुरक्षा VIP प्रोटेक्शन के तहत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, केंद्र को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर एंजेंसियों ने खास रिपोर्ट पेश की थी, जिसके गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ले लिया। अब तेज प्रताप के आजू- बाजू केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान उनकी सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे।
क्या होती है Y प्लस की सुरक्षा
बताते चलें कि इस Y प्लस की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इसमें से 5 जवान उनके घर पर सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं। इसके अलावा तीन शिफ्टों में सुरक्षा दी जाती है। बाकि आर्म्ड फोर्स के कमांडो को घेरे में तैनात किया जाता है।
महुआ सीट से चुनाव मैंदान में है तेज प्रताप
इस बार बिहार चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैंदान में हैं। उन्होंने जनशक्ति जनता दल की तरफ़ से 40 से अधिक उम्मीदवारों को चुनावी मैंदान में उतारा है। तेज प्रताप यादव ताबड़तोड़ प्रचार कर रहें हैं।
Muzaffarnagar Traffic Chalan: स्कूटी सवार का काटा 20 लाख का चालान, वाहन चालक के उड़े होश, वायरल हुई चालान की कॉपी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/xKIT7avfRaa5dVtNonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर से हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। यहां की ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी सवार का ऐसा चालान काटा है जो कि चर्चा का विषय बन गया है। चालान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और जांच करने पर अधिकारियों ने चालान की रकम घटाकर कम कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें