Advertisment

Bihar Election 2025: सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मांझी नाराज! 15 मिनट में ही मीटिंग खत्म, कुशवाहा ने मांगीं 12 से 15 सीटें

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में सीट शेयरिंग पर खींचतान, मांझी नाराज और कुशवाहा ने 12 से 15 सीटों की मांग रखी।

author-image
Wasif Khan
Bihar Election 2025: सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मांझी नाराज! 15 मिनट में ही मीटिंग खत्म, कुशवाहा ने मांगीं 12 से 15 सीटें

हाइलाइट्स

  • सीट शेयरिंग फॉर्मूले से मांझी नाराज
  • कुशवाहा ने मांगी 12 से 15 सीटें
  • भाजपा बैठक में 60 सीटों पर चर्चा
Advertisment

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज हो चुकी है और एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल बढ़ गई है। भाजपा (BJP) के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान रविवार (05 अक्टूबर) को पटना में लगातार सहयोगी दलों से मुलाकात करते रहे। उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की और इसके बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी के घर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र प्रधान का सीट शेयरिंग फॉर्मूला मांझी को रास नहीं आया और महज 15 मिनट की मीटिंग के बाद बैठक खत्म हो गई।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)[/caption]

क्या बीजेपी से नाराज हैं मांझी

बैठक से बाहर आने के बाद भाजपा नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। मांझी ने भी मीटिंग को केवल औपचारिक बताते हुए कहा कि कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मांझी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अगर उन्हें 15 से 20 सीटें नहीं मिलीं तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का लक्ष्य है 2025 में मान्यता प्राप्त दल बनना, जिसके लिए कम से कम 8 सीटें जीतनी या 6 प्रतिशत वोट हासिल करना जरूरी है। इसी कारण वे 15 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- UP Police Transfer: यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 82 पीपीएस अफसरों की जिम्मेदारी बदली, देखें पूरी लिस्ट…

कुशवाहा की मांग पर अटका फॉर्मूला

धर्मेंद्र प्रधान ने मांझी से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा से भी बातचीत की। करीब आधे घंटे चली इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर लंबी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि कुशवाहा ने भाजपा नेतृत्व से 12 से 15 सीटों की मांग रखी है। धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर विचार करने और अंतिम चरण में निर्णय लेने का भरोसा दिया। हालांकि मुलाकात के बाद न तो कुशवाहा और न ही भाजपा नेताओं ने कोई आधिकारिक बयान दिया।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)[/caption]

Advertisment

भाजपा की चुनाव समिति में 60 सीटों पर चर्चा

इधर भाजपा ने भी अपनी रणनीति को लेकर लंबी बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जायसवाल ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक में बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े मौजूद थे। बैठक करीब तीन घंटे चली और इसमें 60 सिटिंग सीटों पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति के 18 सदस्य इस बैठक में शामिल हुए और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।

FAQs

Q. जीतन राम मांझी सीट शेयरिंग से क्यों नाराज हैं?
मांझी 15 से 20 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि भाजपा का फॉर्मूला उनकी अपेक्षाओं से कम है। इसी कारण वह नाराज बताए जा रहे हैं।

Q. उपेंद्र कुशवाहा ने कितनी सीटों की मांग रखी है?
सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेतृत्व से 12 से 15 सीटों की मांग की है और इस पर विचार का भरोसा मिला है।

Advertisment

Q. भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई?
भाजपा की बैठक में 60 सिटिंग सीटों पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार किया गया।

Bihar Elections PC: बिहार में 90 हजार बूथ लगेंगे, हर बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं- CEC, 15 दिन में वोट कार्ड मिलेंगे

आगामी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार  ने  5 अक्टूबर रो पटना में  की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त ने विस्तृत जानकारी दी। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि, “बिहार चुनाव 2025 में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का 22 साल बाद शुद्धिकरण किया है और 17 नए तरीकों को लागू किया है। इस बार ईवीएम, VVPAT गिनती और 90 हजार बूथों पर 100% वेबकास्टिंग पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Bihar Assembly elections Bihar politics 2025 Bihar election 2025 bjp seat sharing bihar manjhi seat sharing bihar kushwaha seat demand bihar nda alliance ham party bihar upendra kushwaha bjp meeting dharmendra pradhan bihar vinod tawde bihar election samrat chaudhary bjp lalan singh nda nda seat sharing formula hindustani awam morcha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें