हाइलाइट्स
- पटना में कांग्रेस- बीजेपी कार्यकर्ता आमने सामने
- पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने का है मामला
- दोनों पक्षों के बीच भारी तनाव देखा गया
Patna Congress Office: बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर आमने सामने आ गए, दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। नारेबाजी बढ़ते बढ़ते हाथापाई में तब्दील हो गई, पुलिस बल मौके घटना स्थल पर मौजूद थी। स्थिति काबू में लाने की कोशिश कर रही है, जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द को कहे जाने को लेकर है।
#WATCH | Patna, Bihar: BJP and Congress workers clash as the former staged a protest against the latter in front of the Congress office. pic.twitter.com/p1tt2bytzD
— ANI (@ANI) August 29, 2025
इस विवाद के बाद बीजेपी नेता नितिन नबीन ने कहा कि बिहार हर बेटा कांग्रेस को उसके मां के अपमान का जवाब देगा और इसका बदला लिया जाएगा, बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीजेपी नेता के बयान के बाद पटना की स्थिति बेकाबू हो चुकी है। दोनों पक्षों के बीच भारी तनाव देखा गया।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Case: Bhopal Court ने भेजा समन, पूर्व CM के बेटे पर लगाया था पनामा पेपर्स केस में शामिल होने का आरोप
कांग्रेस की यह यात्रा घुसपैठिया बचाओ यात्रा है- अमित शाह
बिहार में इंडिया ब्लॉक के एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…कांग्रेस नेताओं ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करके सबसे निंदनीय कृत्य किया है। मैं इसकी निंदा करता हूं…हर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोले हैं।
#WATCH | Guwahati | On alleged use of derogatory words against PM Modi and his mother during an INDIA bloc event in Bihar, Union Home Minister Amit Shah says, "…Congress leaders have committed the most condemnable act by using derogatory words against PM Modi's mother during… pic.twitter.com/D5FhflwW8Z
— ANI (@ANI) August 29, 2025
सीएम नीतीश कुमार ने की घटना की निंदा
इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया (X) पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व० माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
Bihar CM Nitish Kumar says, "I condemn the use of indecent language against PM Narendra Modi Ji and his late mother from the Congress and RJD platform during the Voter Rights Yatra in Darbhanga." pic.twitter.com/pEAtLDTOgG
— ANI (@ANI) August 29, 2025
क्या है पूरा मामला
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रफीक रिजवी उर्फ राजा ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। यह घटना बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह व्यक्तिगत कृत्य था और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है।
National Sports Day: खेलों में हरियाणा-पंजाब जैसे राज्यों से क्यों पिछड़ जाते हैं MP, UP और छत्तीसगढ़, आखिर क्या है वजह
हमारे देश में जब भी खेलों की बात होती है तो हरियाणा और पंजाब का नाम सबसे ऊपर आता है। इन राज्यों के खिलाड़ियों ने हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश भारत को गौरवान्वित किया है। लेकिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य खेलों में अक्सर पीछे रह जाते हैं। आखिर इसकी वजह क्या है ? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें