Advertisment

मोकामा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया चौंकाने वाला सच

Mokama Dularchand Hatyakand Update: दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं हुई थी। डॉक्टरों के अनुसार, पैर में लगी गोली आर-पार निकल गई थी और उसके बाद उन पर जानबझकर गाड़ी चलाई गई है।

author-image
anurag dubey
मोकामा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया चौंकाने वाला सच

हाइलाइट्स 

  • दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं हुई

  • पैर में लगी गोली थी गैर-जानलेवा

  • शरीर पर मिले कई अन्य चोटों के निशान

Advertisment

Mokama Dularchand Hatyakand Update:  बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब बड़ा मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने खुलासा किया है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें पैर में एंकल जॉइंट के पास गोली लगी थी जो आर-पार निकल गई, लेकिन इस तरह की चोट से मौत संभव नहीं है।

[caption id="" align="alignnone" width="948"]publive-image दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा[/caption]

पैर में गोली लगना जानलेवा नहीं था 

पोस्टमार्टम टीम में शामिल डॉ. अजय कुमार ने बताया कि दुलारचंद यादव के पैर में लगी गोली जानलेवा नहीं थी। उन्होंने कहा, “गोली पैर में लगी थी और निकल गई थी, जिससे किसी बड़ी रक्त वाहिका या अंग को नुकसान नहीं पहुंचा। ऐसी चोट से किसी की जान नहीं जा सकती।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dry Eyes Problem: फोन-लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल बन रहा आंखों के लिए खतरा, युवाओं में तेजी से बढ़ रही ड्राई आइज की समस्या

डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मृत शरीर के एक्स-रे में भी यही बात सामने आई कि गोली पैर में आर-पार गई थी और शरीर में कोई दूसरी गोली या घातक चोट नहीं पाई गई। हालांकि, शरीर पर कई अन्य चोटों और घावों के निशान मिले हैं, जो छिलने और रगड़ने जैसे दिखाई दे रहे हैं। “हमने शरीर पर मिले सभी घावों और चोटों का बारीकी से अध्ययन किया है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही पुलिस को सौंपी जाएगी,” — डॉ. अजय कुमार, पोस्टमार्टम टीम सदस्य।

जांच की दिशा बदलेगी

इस खुलासे के बाद मोकामा हत्याकांड की जांच की दिशा पूरी तरह बदल सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं हुई, तो असली मौत का कारण क्या था?

Advertisment

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और घटना की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी झड़प

गौरतलब है कि यह घटना गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान हुई थी। इसी दौरान गोली चलने और झगड़े में दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। इलाके में अब भी तनाव का माहौल है, और यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

अनंत सिंह बोले “साजिश है, फंसाया जा रहा हूं”

पुलिस ने इस मामले में अनंत सिंह, उनके दो भतीजे रणवीर और कर्मवीर सिंह, साथ ही उनके करीबी छोटन सिंह और कंजय सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया है।  इसके अलावा, कई अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं अनंत सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि यह “राजनीतिक साजिश” है, जो वीणा देवी  के पति सूरजभान सिंह  के इशारे पर की जा रही है।  उन्होंने कहा कि, “मुझे चुनावी माहौल में बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता सब जानती है।”

Advertisment

 तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला

इधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने घटना पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।  उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। यह सत्ता-प्रायोजित अपराध है।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि “एनडीए  के शासन में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। मोकामा जैसे इलाकों में सत्ता संरक्षित गुंडे खुलेआम तांडव मचा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा बिहार में अपराधियों को टिकट देकर “महाजंगलराज” को बढ़ावा दे रहे हैं।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 30, 2025


BJP JDU manifesto Release: बिहार के लिए NDA का घोषणा पत्र जारी,एक करोड़ नौकरी-रोजगार, KG से PC तक मुफ्त शिक्षा देंगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए (NDA) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने मिलकर “संकल्प पत्र” में एक करोड़ रोजगार, महिलाओं को दो लाख रुपये की सहायता और गरीबों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
बिहार चुनाव (Bihar Election) मोकामा मर्डर केस (Mokama Murder Case) अनंत सिंह (Anant Singh) दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) जनसुराज पार्टी (Jansuraj Party) हत्या मामला (Murder Case) एफआईआर दर्ज (FIR Registered)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें