Advertisment

Bihar Election 2025 Date:बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान, दो फेज में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, इस दिन रिजल्ट

Bihar Election 2025 Date Live: बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

author-image
Wasif Khan
Bihar Election 2025 Date:बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान, दो फेज में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, इस दिन रिजल्ट

Bihar Election 2025 Live Date Vidhansabha Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अधिकारी 05 अक्टूबर को ही चुनाव तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौटे हैं। बता दें, आज चुनाव के ऐलान से काउंटिंग तक की पूरी प्रक्रिया कुल 40 दिन चलेगी। यह पिछले 15 सालों में सबसे कम है। चुनाव का पहला चरण छठ पर्व के आठ दिन बाद होगा। यह सभी राजनीतिक दलों की मांग भी थी।

Advertisment

publive-image

बिहार चुनाव 2025 शेड्यूल

चरणनामांकन की अंतिम तिथिनाम वापसी की अंतिम तिथिमतदान तिथिमतगणना/नतीजे
पहला17 अक्टूबर20 अक्टूबर6 नवंबर
दूसरा20 अक्टूबर23 अक्टूबर11 नवंबर14 नवंबर

सात राज्यों में उपचुनाव की भी घोषणा

चुनाव आयोग ने सात राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। इसमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटसिला (एसटी), तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाडा विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बता दें, शनिवार (04 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने भाजपा, राजद और जेडीयू समेत 12 पार्टियों के साथ बैठक कर राय-मशविरा किया था। जहां भाजपा-राजद समेत कई पार्टियों ने सिर्फ एक या दो चरण में चुनाव संपन्न कराने की मांग रखी थी।

Advertisment

इसके बाद चुनाव आयोग ने रविवार (05 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा था कि SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पूरी तरह से सफल रही है।

publive-image

LIVE

04:55 PM

चुनाव आयोग ने सात राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। इसमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटसिला (एसटी), तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाडा विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उपचुनाव शेड्यूल

राज्यविधानसभा सीटमतदान तिथिपरिणाम तिथि
जम्मू-कश्मीरबडगाम11 नवंबर14 नवंबर
जम्मू-कश्मीरनागरोटा11 नवंबर14 नवंबर
राजस्थानअंता11 नवंबर14 नवंबर
झारखंडघाटशिला (एसटी)11 नवंबर14 नवंबर
तेलंगानाजुबली हिल्स11 नवंबर14 नवंबर
पंजाबतरनतारन11 नवंबर14 नवंबर
मिजोरमडम्पा11 नवंबर14 नवंबर
ओडिशानुआपाडा11 नवंबर14 नवंबर

04:45 PM

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग "Net-One" सिंगल विंडो ऐप लॉन्च करेगा। इसे मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स कहा जा रहा है। यह ऐप चुनाव के दौरान पूरी तरह सक्रिय रहेगा और निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा प्रदान करेगा।

Advertisment
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी व्यवस्था को अब केवल एक फोन कॉल की दूरी पर ला दिया है। बिहार में कुल 90,712 बूथ लेवल ऑफिसर (BLOs), 243 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (EROs) और 38 डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे सीधे संपर्क स्थापित किया जा सकता है। मतदाता 1950 (वोटर हेल्पलाइन) नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड जोड़कर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा, जैसे पटना के लिए +91-612-1950। इसके अलावा, ECINet ऐप के जरिए मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं।

04:33 PM

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

publive-image

publive-image

04:30 PM

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां प्रत्येक केंद्र पर औसतन 818 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में और 13,911 शहरी क्षेत्रों में हैं। सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।
Advertisment

ईसीआईनेट का विकल्प- ईसीआईनेट आ रहा है डिजिकल कार्ड्स और इंडेक्स रिपोर्ट वेबसाइट पर मिल जाएंगे। वोटर ईसीआईनेट पर अपनी आईडी नंबर डालकर बीएलओ से बात कर सकता है।

पहले ऑब्जर्वर असेंंबली को मिलाकर लगाते थे। अब 243 असेंबली में 243 आब्जर्वर होंगे। इनके फोन नंबर ईसीआईनेट पर मिल जाएंगे। ताकि किसी तरह की शिकायत की जा सकती है। ये सुविधा हर असेंबली में रहेगी।

04:25 PM
क्रमांकनिर्वाचन आयोग की नई पहलमतलब
1EVM में प्रत्याशियों की रंगीन फोटोअब हर उम्मीदवार की फोटो रंगीन रूप में EVM पर दिखाई जाएगी ताकि पहचान में आसानी हो।
2एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1200 वोटरकिसी भी बूथ पर अब 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे, जिससे भीड़ कम रहेगी।
3बूथ पर 100% वेबकास्टिंगहर बूथ से मतदान की लाइव स्ट्रीमिंग इंटरनेट पर की जाएगी।
4बैलट पेपर पर बड़े अक्षरों में सीरियल नंबरमतपत्रों पर अब सीरियल नंबर बड़े अक्षरों में मुद्रित होंगे ताकि पढ़ना आसान हो।
5वोटर स्लिप में बड़े अक्षरों में बूथ संख्यावोटर स्लिप में बूथ नंबर बड़े अक्षरों में लिखा जाएगा।
6बूथ के बाहर मोबाइल जमा सुविधामतदाताओं के लिए बूथ के बाहर मोबाइल रखने की सुरक्षित व्यवस्था होगी।
7बूथ के 100 मीटर बाहर उम्मीदवारों को टेबल लगाने की अनुमतिउम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि बूथ से 100 मीटर दूर प्रचार या सहायता टेबल लगा सकेंगे।
8वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्मचुनाव प्रबंधन के लिए 40 से अधिक एप्स और वेबसाइट्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है।
9पोस्टल बैलट की गिनती का नियमअब पोस्टल बैलट की गिनती EVM के अंतिम दो राउंड से पहले ही की जाएगी।
10रियल-टाइम वोटर टर्नआउट अपडेटहर 2 घंटे में मतदान प्रतिशत ECINET पर रियल-टाइम अपडेट होगा।
11दिल्ली में 700 बीएलए की ट्रेनिंगपहली बार दिल्ली में 700 बूथ लेवल एजेंटों को प्रशिक्षण दिया गया है।
12ब्लो (BLO) के लिए फोटो पहचान पत्रहर बूथ लेवल ऑफिसर को अब फोटो पहचान पत्र जारी किया गया है।
135% EVM की तकनीकी जांच5% EVM मशीनों की बर्न मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर की जांच पूरी की गई है।
14फॉर्म 17C और EVM डेटा न मिलने पर नियमयदि फॉर्म 17C या EVM का डेटा उपलब्ध नहीं होता है तो VVPAT वोटों की गिनती अनिवार्य होगी।
15ECINET पर रियल-टाइम डेटा अपडेटमतदान के दौरान हर दो घंटे में निर्वाचन आयोग अपनी वेबसाइट पर अपडेट देगा।
16डिजिटल इंडेक्स कार्ड और रिपोर्टचुनाव से जुड़ी जानकारी तक आसान पहुंच के लिए डिजिटल इंडेक्स कार्ड और रिपोर्ट तैयार होगा।
17मृत्यु पंजीकरण डेटा जोड़ा जाएगामृत व्यक्तियों का डेटा वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा ताकि फर्जी नाम हटाए जा सकें।

04:18 PM

एक नजर में अब तक चुनाव से पहले

बिहार चुनाव में पहली बार

1. जाति जनगणना के बाद चुनाव
2. SIR- वोटिंग संशोधन लिस्ट जारी
3. EVM में प्रत्याशियों की रंगीन फोटो
4. हर बूथ पर 1200 से कम वोटर होंगे
5. पीके की पार्टी बनने के बाद पहला चुनाव
----
किन मुद्दों पर बिहार की लड़ाई ?

  • पीएम की मां को गाली
  • वोटर लिस्ट विवाद (SIR)
  • NDA नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप
  • शराबबंदी
  • बेरोजगारी
  • अपराध

----

बिहार में वोटर
2020 में 7.36 करोड़
SIR के बाद 7.42 करोड़
----

लोकसभा और विधानसभा में वोटिगं प्रतिशत

वर्षलोकसभा मतदानविधानसभा मतदान
2004/200558% (LS 2004)46% (VS 2005) .
2009/201044% (LS 2009)53% (VS 2010) .
2014/201556% (LS 2014)57% (VS 2015) .
2019/202057% (LS 2019)57% (VS 2020) .
2024/202556% (LS 2024)2025 प्रतिशत घोषित होना शेष

-----

2020 बिहार विधानसभा चुनाव- गठबंधन वोट प्रतिशत

NDA37.26%
महागठबंधन37.23%
अंतर0.03%

04:12 PM

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं। इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं। ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।

बिहार चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर CAPF को पहले से तैनात किया जाएगा। सभी अधिकारियों को पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम करना होगा। अगर किसी भी माध्यम या प्लेटफ़ॉर्म पर कोई फ़र्ज़ी ख़बर या गलत सूचना है, तो उसका खंडन किया जाएगा। ड्रग्स, शराब और नकदी के लेन-देन को रोकने के लिए सभी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।"

publive-image

04:10 PM

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जो अपने कर्तव्यों को दो चरणों वोटर लिस्ट बनाना और वोटिंग कराना में निभाती है। इसी क्रम में, 25 जून 2024 से SIR (संक्षिप्त पुनरीक्षण) के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया गया और 1 अगस्त को इसकी ड्राफ्ट सूची सभी राजनीतिक दलों को सौंप दी गई, जिन्हें अब इस सूची पर दावे और आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया है। बिहार में 243 सीटें हैं, इनमें अनुसूचित जाति के लिए 38 और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें रिजर्व हैं। आयोग को 22 नवंबर 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करानी है।

04:05 PM

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि बिहार में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी तैयारियों की पूरी जानकारी साझा करेगा।
publive-image

सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

चुनाव आयोग आज सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ही नहीं करेगा, बल्कि सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा भी करेगा। जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरणतारण, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर उपचुनाव की तारीखें आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित की जाएंगी।

publive-image

CEC ने कहा- बिहार में SIR प्रक्रिया रही सफल

चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार (05 अक्टूबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बिहार में SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही है। उन्होंने बताया 24 जून 2025 को SIR शुरू हुआ था और समय पर समाप्त भी हुआ। यह मतदाता सूची में अब तक की सबसे बड़ी पहल रही है। जिन मतदाताओं के नाम, पता या उम्र में बदलाव हुआ है, उन्हें 15 दिनों के भीतर नया वोटर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

2020 और 2015 में ऐसे हुए थे चुनाव

बिहार में पिछली बार यानी 2020 में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। वोटिंग 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चली थी 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे। वहीं, 2015 में पांच चरणों में मतदान हुआ था। मतदान 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चला चला था। 8 नवंबर को परिणाम घोषित किए गए थे।

Bihar Elections PC: बिहार में 90 हजार बूथ लगेंगे, हर बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं- CEC, 15 दिन में वोट कार्ड मिलेंगे

आगामी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार  ने  5 अक्टूबर रो पटना में  की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त ने विस्तृत जानकारी दी। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि, “बिहार चुनाव 2025 में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का 22 साल बाद शुद्धिकरण किया है और 17 नए तरीकों को लागू किया है। इस बार ईवीएम, VVPAT गिनती और 90 हजार बूथों पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Election Commission Bihar election date Bihar election 2025 Bihar Assembly Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 EC Press Conference: Bihar Election Dates बिहार चुनाव 2025 Bihar Assembly Election Date Vidhansabha Chunav 2025 2025 विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव की तारीख EC प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार चुनाव की तारीखें बिहार चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग बिहार चुनाव की तारीखें Bihar Election 2025 Date Live 2025 Assembly Elections Bihar Election Date Announcement Election Commission Bihar Election Dates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें