Advertisment

Bihar Election 2025: चंदौली में GRP को मिली बड़ी कामयाबी, DDU जंक्शन से 24 लाख कैश पकड़ा, चुनाव में जा रहा था पैसा

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के मद्देनज़र चेकिंग के दौरान 24 लाख 40 हज़ार रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने बताया कि वह वाराणसी से बिहार जा रहा था।

author-image
anurag dubey
Ravi Kishan Death Threat: सांसद रवि किशन को फोन पर हड़काया गया,कहा-बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा, यादव पर टिप्पणी करते हो

रिपोर्ट-  चंदौली से चंद्रमौलि केशरी

हाइलाइट्स 

  • चंदौली में GRP को मिली बड़ी कामयाबी
  • स्टेशन पर चेकिंग में 24 लाख 40 हज़ार रूपये के साथ युवक गिरफ्तार
  • हवाला’ के तार बन सकते हैं
Advertisment

Bihar Election 2025:  उत्तर प्रदेश के चंदौली में चुनावी माहौल के बीच सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता देखने को मिल रही है। बिहार चुनाव को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक अहम कार्रवाई की है।  चेकिंग के दौरान 24 लाख 40 हज़ार रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने बताया कि वह वाराणसी से बिहार जा रहा था। 

मऊ का रहने वाला था युवक

जानकारी के मुताबिक,यह पैसा बिहार जा रहा था। ह राशि हवाला चक्र से जुड़ी हो सकती है। युवक का नाम घनश्याम है और वह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला है। वह वाराणसी से बिहार की ओर जा रहा था। युवक को हवड़ा एक्सप्रेस से उतरने के बाद पकड़ा गया। उसे ट्रेन से उतरवाकर हिरासत में लिया गया। युवक ने रुपए से संबंधित कोई संतोषजनक कागजात भी नहीं पेश किए।

यह भी पढ़ें: Temple Stampede Reason: श्रीकाकुलम वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

Advertisment

हवाला और आयकर विभाग की जानकारी

पुलिस के अनुसार रकम को ‘हवाला’ के रूप में ले जाते समय पकड़ा जाना आशंका को मजबूत करता है। इस पर GRP ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी, जिसकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और युवक से पूछताछ चल रही है। यह जांच इस बात का पता लगाएगी कि यह राशि किसकी है, कहां से आई है और कहां ले जाई जा रही थी चुनावी माहौल में इस तरह की कार्रवाई यह संकेत देती है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेन मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। विशेष रूप से उन मार्गों पर जहाँ से बड़ी रकम मिले-जुले तरीके से या अवैध तरीके से ले जाई जा सकती है।

बिना टैक्स चुकाए बेच रहे थे सरिया: DGGI की कार्रवाई पर निकला 94 करोड़ की टैक्स चोरी का गबन, 20 फर्मों को जारी हुआ नोटिस

kamdhenu-sariya-94-crore-gst-tax-evasion-dggi-lucknow-notice hindi news zxc

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (DGGI) ने टैक्स चोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है। DGGI लखनऊ जोनल इकाई ने प्रदेश की 20 लोहे की फर्मों (Iron Firms) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹94 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का घपला उजागर किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
income tax department आयकर विभाग pandit deendayal upadhyaya junction Bihar Elections बिहार चुनाव GRP (Government Railway Police) Hawala large cash arrest हवाला चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बड़ी रकम गिरफ्तारी ट्रेन चेकिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें