Advertisment

Bihar Education Department: ऑफिस में जींस, टी-शर्ट पहनकर आना बैन! सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी फरमान

author-image
Bansal News
Bihar Education Department: ऑफिस में जींस, टी-शर्ट पहनकर आना बैन! सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी फरमान

Bihar Education Department: बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है जिसके तहत बुधवार को एक अधिसूचना जारी की है। यहां पर कर्मियों को जींस-टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने पर प्रतिबंधित किया गया है। इतना ही नहीं कर्मियों को फॉर्मल ड्रेस पहन कर आने के लिए कहा गया है।

Advertisment

जाने आदेश में क्या कही बात

यहां पर शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुई अधिसूचना में कहा गया कि, कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी, जींस पैंट और टी-शर्ट में ऑफिस ना आएं। यानी शिक्षा विभाग जींस पैंट और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी है। अब विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आने को कहा गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

बता दें कि, शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। कहा गया कि, कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक कैजुअल ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं इसलिए फैसला लिया गया है।

Advertisment

28 जून को जारी किया आदेश

आपको बताते चलें कि, अब शिक्षा विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में गरिमायुक्त औपचारिक परिधान फॉर्मेल ड्रेस में ही कार्यालय आए। 28 जून 2023 से यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। जिसकी कॉपी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आप्त सचिव/सचिव के निजी सहायक/विशेष सचिव के निजी सहायक/सभी निदेशक/सयुंक्त सचिव/ उप निदेशक (प्रशासन)/ उप सचिव/विशेष कार्य पदाधिकारी/सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को भेजी गई है।

पढ़ें ये खबर भी-

Ryan Siew: प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई गिटारवादक रयान सीव का 26 साल उम्र में निधन

TV Serial Ramayan: फिर से आ रही है रामायण, इस दिन से शुरू होगा रिपीट टेलीकास्ट, यहां देख पाएंगे फ्री, पूरी डिटेल

Advertisment
Bihar teacher recruitment Patna News Nitish Kumar Teacher Recruitment Jeans Bihar Domicile Bihar Domicile Policy Bihar Education Department Bihar Teacher Bihar Teacher Vacancy Bihar Teacher Vacancy News Education Minister Prof. chandrashekhar T-shirts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें