Bihar Education Department: बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है जिसके तहत बुधवार को एक अधिसूचना जारी की है। यहां पर कर्मियों को जींस-टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने पर प्रतिबंधित किया गया है। इतना ही नहीं कर्मियों को फॉर्मल ड्रेस पहन कर आने के लिए कहा गया है।
जाने आदेश में क्या कही बात
यहां पर शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुई अधिसूचना में कहा गया कि, कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी, जींस पैंट और टी-शर्ट में ऑफिस ना आएं। यानी शिक्षा विभाग जींस पैंट और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी है। अब विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आने को कहा गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
बता दें कि, शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। कहा गया कि, कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक कैजुअल ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं इसलिए फैसला लिया गया है।
“बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक(नियुक्ति, स्थानान्तरण,अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त)(संशोधन) नियमावली,2023” के क्रम में –
•Domicile के संबंध में भ्रम की स्थिति नही होनी चाहिए।
•विज्ञापन के बाद कई Writ दायर हुए हैं, जिनमें संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 16 के उल्लंघन का मुद्दा pic.twitter.com/jV4oSBOaeN
— Bihar Education Department (@BiharEducation_) June 29, 2023
28 जून को जारी किया आदेश
आपको बताते चलें कि, अब शिक्षा विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में गरिमायुक्त औपचारिक परिधान फॉर्मेल ड्रेस में ही कार्यालय आए। 28 जून 2023 से यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। जिसकी कॉपी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आप्त सचिव/सचिव के निजी सहायक/विशेष सचिव के निजी सहायक/सभी निदेशक/सयुंक्त सचिव/ उप निदेशक (प्रशासन)/ उप सचिव/विशेष कार्य पदाधिकारी/सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को भेजी गई है।
पढ़ें ये खबर भी-
Ryan Siew: प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई गिटारवादक रयान सीव का 26 साल उम्र में निधन