Advertisment

बिहार के नवादा में दबंगों ने दलितों के 80 घरों में लगाई आग: पुलिस ने 15 आरोपी पकड़े, राहुल गांधी ने NDA सरकार को घेरा

Bihar Nawada News: बिहार के नवादा जिले में बुधवार शाम को जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया।

author-image
aman sharma
Bihar Nawada News

Bihar district Nawada miscreants set fire to about 80 houses over a land dispute Hindi News

Bihar Nawada News: बिहार के नवादा जिले में बुधवार शाम को जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के दौरान गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। नवादा की ये घटना पूरे देश में आग की तरह फैल चुकी है। विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस मामले में बिहार सरकार पर निशाना साधा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मायावती समेत कई अन्य नेताओं ने घरों को आग के हवाले करने पर डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

Advertisment
80 घरों में लगाई आग, दबंगों ने की थी फायरिंग

दबंगों ने एक दलित टोला के घरों में पेट्रोल छिड़ककर सभी घरों को आग लगा दी। गांव वालों का कहना है कि इसमें करीब 80 घर जलकर राख हो गए, तो वहीं, पुलिस का कहना है कि दबंगों ने 21 घरों को आग लगाई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1836590027046031424

बुधवार को नवादा पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि उनकी टीम को मौके पर कारतूत के खाली खोखे नहीं मिले थे, जिसके कारण फायरिंग की बात की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन गुरुवार सुबह गोलियों के खाली खोखे भी मिल गए हैं, जिसके बाद यह साफ है कि घरों में आग लगाने वाले दबंग हथियारबंद थे और गांव वाले बार-बार फायरिंग का आरोप लगा रहे थे वह भी सही साबित होती नजर आ रही है।

पुलिस का एक दल आया और आग लगाई- ग्रामीण

यह घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके की है। इसपर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान का कहना है कि शाम करीब साढ़े सात बजे उन्हें सूचना मिली थी कि नवादा के मांझी टोला इलाके में कुछ घरों में आग लगा दी गई है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1836446106210963806

पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया। आग बुझाने में दमकल विभाग को थोड़ा समय लगा था। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि शाम करीब सात बते पुलिस का एक दल आया था और घरों में आग लगाना शुरू कर दिया।

अब तक 15 आरोपी पकड़े

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि घटना के पीछे जमीन विवाद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस सिलसिले में अब तक पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1836658985526509877

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आगजनी में शामिल लोगों के द्वारा हवा में गोलियां भी चलाई गईं। अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रयाप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अब स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Advertisment
राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से अधिक परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के खिलाफ अन्याय की काफी डरावनी तस्वीर को उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति को खो चुके इन दलित परिवारों को चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1836636660211023908

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं। भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वह अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार और राज्य पुलिस ने इस अपराध में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।

मायावती ने उठाई न्याय की मांग

वहीं, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मुद्दे पर सरकार से न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।

Advertisment

https://twitter.com/Mayawati/status/1836585007432729008

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर उन्हें राख कर उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को दोबारा बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी तरह से आर्थिक मदद करें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से भोपाल ट्रेनें कैंसिल: मथुरा में मालगाड़ी के 25 वैगन पटरी से उतरे, ट्रैक पर फैला कोयला; इस दिन तक ट्रेनें रद्द

ये भी पढ़ें- इलाज के दौरान जोधपुर की SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत: परिजन ने लगाए हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप; कहा- बेहोशी की दवा से गई जान

rahul gandhi bjp JDU cm Nitish Kumar bihar police Bihar Crime News houses set on fire in Bihar Nawada Nawada news bihar nawada fire news nawada crime news बिहार नवादा आगजनी दबंगों का तांडव नवादा न्यूज नवादा में दलित बस्ती आग नवादा घर में आग पटना News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें