Advertisment

Bihar News: बिहार के कॉलेज का फरमान, लड़का-लड़की नहीं बैठेंगे साथ, हंसी-मजाक पर कटेगा नाम

बिहार के एक कॉलेज का अजब-गजब फरमान सामने आया है। मामला सीवान जिले का है। जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने फरमान जारी।

author-image
Bansal news
Bihar News: बिहार के कॉलेज का फरमान, लड़का-लड़की नहीं बैठेंगे साथ, हंसी-मजाक पर कटेगा नाम

Bihar News: बिहार के एक कॉलेज का अजब-गजब फरमान सामने आया है। मामला सीवान जिले का है। जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि एक साथ छात्र-छात्राएं बैठे या हंसी-मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द हो जाएगा। इससे संबंधित पत्र बीते मंगलवार को जारी किया गया है। कुछ दिनों पहले कॉलेज की दो छात्राओं के बीच मारपीट हुई थी। क्लास रूम और सड़क पर मारपीट का वीडियो सामने आया था। शायद इसी को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह का फरमान जारी किया है।

Advertisment

क्या है मामला

सीवान के जेड ए इस्लामिया कॉलेज के प्राचार्य ने हैरान करने वाला फरमान जारी किया है। कहा है कि अगर कॉलेज कैंपस या क्लास में छात्र-छात्रा साथ बैठे हुए या हंसी मजाक करते हुए दिखे तो उनपर कार्रवाई होगी। अब इस तुगलगी फरमान के बाद हड़कंप मच गया। लोग कॉलेज प्रबंधन के फरमान से दंग हैं। उनका कहना है कि आज देश चांद पर पहुंच चुकी है। ऐसे में वह लड़का और लड़की में भेद कैसे कर सकते हैं। बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ लिख भी नहीं सकते हैं क्या। कॉलेज के प्राचार्य का लेटर वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल पर कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सिसवन डाला के पास स्थित जेड ए इस्लामिया कॉलेज में प्राचार्य द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। इसमें यह कहा गया है कि अगर किसी भी छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठे बातचीत करते, हंसी मजाक करते अगर पकड़ा गया तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं प्राचार्य द्वारा जारी किए गए पत्र में धारा 29 एवं 30 का हवाला देते हुए जारी हुए पत्र में कहा गया है कि यह एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय है इसके सारे प्रबंधन का अधिकार निकाय के निहित है।

बैड एलिमेंट्स को को रोकने के लिए जारी किया गया पत्र

मामले में जेड ए इस्लामिया कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कुछ बैड एलिमेंट्स हैं जो कॉलेज परिसर में चले आते हैं। इसमें कुछ लड़कियों का भी गलती है जो उनका सहयोग करते हुए बातचीत और हंसी मजाक करती हैं। जिसको रोकने के लिए इस तरह का पत्र जारी किया गया है।  इसमें जो दो धारा 29 एव 30 की बात की गई है।

Advertisment

वह मिस्टेक से गलती से जल्दबाजी में हो गया है। सिर्फ छात्र-छात्राओं को डराने के लिए पत्र जारी किया गया है। इधर, लोगों का कहना है कि क्या अल्पसंख्यक के नाम पर इस तरह का पत्र जारी कर और पत्र में अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल कर इस इस्लामिया पीजी कॉलेज क्या जताना चाहता है। कॉलेज प्रबंधन को इसका जवाब देना चाहिए।

कुछ दिन पहले लड़के के मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि सीवान शहर के सिसवन डाला स्थित जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज के बाहर 7 पहले कुछ लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। कहा गया था कि प्रेम प्रसंग के कारण मारपीट हुई थी। जो काफी चर्चा में भी रहा। इसमें तीन-चार लड़कियां मारपीट कर रही थी।

ये भी पढ़ें:

MP News: आज एमपी दौरे पर पीएम मौदी और प्रियंका गांधी, दुर्गावति स्मारक का शिलान्यास, दोनों पार्टियों का आदिवासी वोटरों पर फोकस

Advertisment

Punjab News: पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने दिया इस्तीफा, गुरमिंदर सिंह पंजाब के नए AG नियुक्त

Weather Update Today: यूपी, बिहार समेत आज इन 12 राज्यों में बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Peaceful Places In Bhopal: भोपाल में शांति से बैठ कर लेना है मौसम का आनंद, तो जरूर जाएँ इन 4 जगहों पर

Advertisment

Congress Working Committee: दिल्ली में 9 अक्टूबर को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Bihar news Bihar Siwan girls and boys students are seen sitting together enrollment will be canceled Islamia College Principal orders Islamia PG College Islamia PG College principal ZA Islamia PG College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें