Bihar News: बिहार के एक कॉलेज का अजब-गजब फरमान सामने आया है। मामला सीवान जिले का है। जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि एक साथ छात्र-छात्राएं बैठे या हंसी-मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द हो जाएगा। इससे संबंधित पत्र बीते मंगलवार को जारी किया गया है। कुछ दिनों पहले कॉलेज की दो छात्राओं के बीच मारपीट हुई थी। क्लास रूम और सड़क पर मारपीट का वीडियो सामने आया था। शायद इसी को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह का फरमान जारी किया है।
क्या है मामला
सीवान के जेड ए इस्लामिया कॉलेज के प्राचार्य ने हैरान करने वाला फरमान जारी किया है। कहा है कि अगर कॉलेज कैंपस या क्लास में छात्र-छात्रा साथ बैठे हुए या हंसी मजाक करते हुए दिखे तो उनपर कार्रवाई होगी। अब इस तुगलगी फरमान के बाद हड़कंप मच गया। लोग कॉलेज प्रबंधन के फरमान से दंग हैं। उनका कहना है कि आज देश चांद पर पहुंच चुकी है। ऐसे में वह लड़का और लड़की में भेद कैसे कर सकते हैं। बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ लिख भी नहीं सकते हैं क्या। कॉलेज के प्राचार्य का लेटर वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल पर कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि सिसवन डाला के पास स्थित जेड ए इस्लामिया कॉलेज में प्राचार्य द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। इसमें यह कहा गया है कि अगर किसी भी छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठे बातचीत करते, हंसी मजाक करते अगर पकड़ा गया तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं प्राचार्य द्वारा जारी किए गए पत्र में धारा 29 एवं 30 का हवाला देते हुए जारी हुए पत्र में कहा गया है कि यह एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय है इसके सारे प्रबंधन का अधिकार निकाय के निहित है।
बैड एलिमेंट्स को को रोकने के लिए जारी किया गया पत्र
मामले में जेड ए इस्लामिया कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कुछ बैड एलिमेंट्स हैं जो कॉलेज परिसर में चले आते हैं। इसमें कुछ लड़कियों का भी गलती है जो उनका सहयोग करते हुए बातचीत और हंसी मजाक करती हैं। जिसको रोकने के लिए इस तरह का पत्र जारी किया गया है। इसमें जो दो धारा 29 एव 30 की बात की गई है।
वह मिस्टेक से गलती से जल्दबाजी में हो गया है। सिर्फ छात्र-छात्राओं को डराने के लिए पत्र जारी किया गया है। इधर, लोगों का कहना है कि क्या अल्पसंख्यक के नाम पर इस तरह का पत्र जारी कर और पत्र में अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल कर इस इस्लामिया पीजी कॉलेज क्या जताना चाहता है। कॉलेज प्रबंधन को इसका जवाब देना चाहिए।
कुछ दिन पहले लड़के के मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि सीवान शहर के सिसवन डाला स्थित जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज के बाहर 7 पहले कुछ लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। कहा गया था कि प्रेम प्रसंग के कारण मारपीट हुई थी। जो काफी चर्चा में भी रहा। इसमें तीन-चार लड़कियां मारपीट कर रही थी।
ये भी पढ़ें:
Punjab News: पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने दिया इस्तीफा, गुरमिंदर सिंह पंजाब के नए AG नियुक्त
Weather Update Today: यूपी, बिहार समेत आज इन 12 राज्यों में बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल