बिहार। Bihar Child Incident प्रदेश के रोहतास जिले से मामला सामने आया है जहां पर सोन नदी में बनें पुल के पिलर के बीच कल शाम से 11 साल का मासूम बच्चा रंजन कुमार फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए 24 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अब तक मासूम को निकाला नहीं जा सका।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बताते चले कि, यह घटना बीते दिन बुधवार की बताई जा रही है जहां पर एक महिला नें पुल में फंसे बच्चे को रोते देखा था जिसकी सूचना परिजनों को दी। जहां पर परिजनों और स्थानीय ने अपने स्तर पर मासूम को निकालने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिनके पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
#WATCH | Rohtas, Bihar: A 12-year-old child got trapped in the foot of the bridge built on a river located in Nasriganj. Rescue operation underway pic.twitter.com/r7XqVIOFO5
— ANI (@ANI) June 8, 2023
दोपहर तक जारी रहा ऑपरेशन
आपको बताते चले कि, बीते दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन से आज गुरूवार दोपहर 2 बजे तक टीम पिलर में तीन फीट चौड़ा छेद कर दिया है। साथ ही अब टीम उसे बाहर निकालने के तरीके पर सोच विचार कर रही है। बच्चे को कल से ही निकालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन बच्चे को नहीं निकाला जा सका। राहत की बात यह है कि, मासूम ठीक है और रिस्पॉंस कर रहा है।
मानसिक रूप से कमजोर है बच्चा
यहां मासूम को लेकर उसके पिता शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। वह पिछले दो दिन से गायब था जिसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह कबूतर पकड़ने गया था जिससे वह वही फंस गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपेशन जारी है।