Advertisment

Bihar Child Incident: बिहार में सीहोर जैसा मामला, 24 घंटों में भी नहीं निकाला जा सका मासूम

पुल के पिलर के बीच कल शाम से 11 साल का मासूम बच्चा रंजन कुमार फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए 24 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

author-image
Bansal News
Bihar Child Incident: बिहार में सीहोर जैसा मामला, 24 घंटों में भी नहीं निकाला जा सका मासूम

बिहार।  Bihar Child Incident प्रदेश के रोहतास जिले से मामला सामने आया है जहां पर सोन नदी में बनें पुल के पिलर के बीच कल शाम से 11 साल का मासूम बच्चा रंजन कुमार फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए 24 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अब तक मासूम को निकाला नहीं जा सका।

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बताते चले कि, यह घटना बीते दिन बुधवार की बताई जा रही है जहां पर एक महिला नें पुल में फंसे बच्चे को रोते देखा था जिसकी सूचना परिजनों को दी। जहां पर परिजनों और स्थानीय ने अपने स्तर पर मासूम को निकालने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिनके पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

दोपहर तक जारी रहा ऑपरेशन

आपको बताते चले कि, बीते दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन से आज गुरूवार दोपहर 2 बजे तक टीम पिलर में तीन फीट चौड़ा छेद कर दिया है। साथ ही अब टीम उसे बाहर निकालने के तरीके पर सोच विचार कर रही है। बच्चे को कल से ही निकालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन बच्चे को नहीं निकाला जा सका। राहत की बात यह है कि, मासूम ठीक है और रिस्पॉंस कर रहा है।

Advertisment

मानसिक रूप से कमजोर है बच्चा

यहां मासूम को लेकर उसके पिता शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। वह पिछले दो दिन से गायब था जिसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह कबूतर पकड़ने गया था जिससे वह वही फंस गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपेशन जारी है।

Bihar news Bihar Child Incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें