Advertisment

Bihar CBI Raids: राजद विधायक किरण देवी के ठिकाने पर CBI का छापा, लालू परिवार की बेहद करीबी

विधायक किरण देवी के ठिकाने पर सीबीआई ने छापा मारा है। वहीं पर छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर चल रही है।

author-image
Bansal News
Bihar CBI Raids: राजद विधायक किरण देवी के ठिकाने पर CBI का छापा, लालू परिवार की बेहद करीबी

आरा। Bihar CBI Raids इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आरा जिले से सामने आ रही है जहां सीबीआई की बड़ी छापेमारी राजद विधायक के ठिकानों पर चल रही है। इस सिलसिले में ही विधायक किरण देवी के ठिकाने पर सीबीआई ने छापा मारा है। वहीं पर छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर चल रही है।

Advertisment

जानिए किरण देवी कौन है

आपको बताते चले कि, यहां पर जिस राजद विधायक के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है वही विधायक किरण देवी लालू प्रसाद के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी है जिसे आरजे़डी ने पिछले बार के चुनाव में टिकट दिया था। बता दे कि, अंगियांव में अरुण यादव का आलिशान बंगला है, जहां सीबीआई की टीम पहुंची है. अरुण यादव बालू के भी बड़े कारोबारी माने जाते है।

सुबह से ही टीम कर रही छापेमारी

आपको बताते चले कि, यहां पर RJD विधायक किरण देवी और उनके पति बालू कारोबारी, पूर्व विधायक अरुण यादव लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। यहां पर आज सुबह से आई सीबीआई टीम किरण देवी के घर पर अब तक कार्रवाई कर रही है।

Advertisment

Bihar news big breaking news cbi raids MLA Kiran Devi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें