Advertisment

Bihar Caste Survey Report: बिहार विधानमंडल ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट की पेश, स्नातकों की संख्या सिर्फ 7 लाख तक

बिहार विधानमंडल में मंगलवार को पेश जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा कि बिहार में केवल 7989528 लोग स्नातक हैं जो कुल आबादी का 6.11 प्रतिशत है।

author-image
Bansal News
Bihar Caste Survey Report: बिहार विधानमंडल ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट की पेश, स्नातकों की संख्या सिर्फ 7 लाख तक

पटना। Bihar Caste Survey Report: बिहार विधानमंडल में मंगलवार को पेश जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार में केवल 7989528 लोग स्नातक हैं जो कुल आबादी का 6.11 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा संख्या अन्य वर्गों के लोगों की है जिनके पास स्नातक डिग्री है। यह उनकी कुल आबादी का 13.45 फीसदी है। इसके बाद स्नातक की डिग्री वाले सामान्य वर्ग के 2695820 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 13.41 प्रतिशत है।

Advertisment

जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के केवल 783050 लोगों के पास स्नातक डिग्री है जो उनकी कुल आबादी का 3.05 प्रतिशत है और यह राज्य में स्नातक डिग्री वाले लोगों में सबसे कम है। राज्य में स्नातकोत्तरों की कुल संख्या 1076700 है जो कुल जनसंख्या का 0.82 प्रतिशत है।

इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित पीएचडी की डिग्री रखने वालों की संख्या 95398 है, जो कुल आबादी का 0.07 प्रतिशत है। इसके अलावा, राज्य में केवल 9.19 प्रतिशत लोगों (12012146) ने उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 19229997 लोगों ने 10वीं की परीक्षा पास की है, जो कुल आबादी का 14.71 फीसदी है।

15 लाख लोगों के इंटरनेट के साथ लैपटॉप

मंगलवार को बिहार विधानसभा में पेश की गई जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य में केवल पंद्रह लाख लोगों के पास नियमित इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपने लैपटॉप हैं, जो सर्वेक्षण की गई आबादी का दो प्रतिशत भी नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 1508085 के पास नियमित इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपने लैपटॉप हैं।

Advertisment

यह सर्वेक्षण में शामिल कुल 130725310 लोगों का 1.15 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार अन्य जातियों के कुल 10147 लोग इंटरनेट के साथ सबसे अधिक संख्या में लैपटॉप रखने वाले लोगों की सूची में शीर्ष पर हैं जो उनकी कुल आबादी का 5.56 प्रतिशत है। इसके बाद सामान्य वर्ग के 633864 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 3.15 प्रतिशत है।

लैपटॉप रखने वाले इतनी प्रतिशत

लैपटॉप रखने वालों में सबसे कम अनुसूचित जाति के लोग हैं जिनकी संख्या 95490 (उनकी कुल आबादी का 0.37 प्रतिशत) है। लगभग 99.49 प्रतिशत लोग (25559507) अनुसूचित जाति से संबंधित हैं और उनकी लैपटॉप तक पहुंच नहीं है।

इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल आबादी में से केवल 1.57 लोग (2049370) ही सरकारी कर्मचारी हैं। संगठित और असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों की कुल संख्या क्रमशः 1.22 प्रतिशत और 2.14 प्रतिशत है।

Advertisment

कुल जनसंख्या का इतना प्रतिशत

रिपोर्ट के अनुसार गृहणियों और विद्यार्थियों की संख्या कुल जनसंख्या का 67.54 प्रतिशत (88291275) है। राज्य में श्रमिकों की जनसंख्या 21865634 (कुल जनसंख्या का 16.73 प्रतिशत) है। बिहार सरकार ने 215 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आर्थिक स्थिति पर उक्त रिपोर्ट और जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़ों का दूसरा भाग मंगलवार को विधानमंडल में पेश किया।

ये भी पढ़ें

Bhai Dooj 2023: बिहार में अनोखा है भाई दूज मनाने का रिवाज, जानिए क्या है परंपरा

Mustard Seeds Benefits: सरसों के दाने में छिपे होते है कई सारे गुण, इन बीमारियों से मिलता है निजात

Advertisment

Motivational Quotes For Students: विद्यार्थी अपने जीवन में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ये कोट्स करेंगे मदद

CG Elections 2023: कांग्रेस ने राजा योगेश्वर राज सिंह को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

Bihar Caste Survey Report, CM Nitish Kumar, Bihar Pollution, Big Breaking

Advertisment
big breaking cm Nitish Kumar Bihar Caste Survey Report: Bihar Pollution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें