Advertisment

Bihar Board 12th Result 2023: अगर रिजल्ट में मिल गया है कंपार्टमेंट ! घबराए नहीं छात्र, जानिए कैसे फॉर्म भर हो सकते है फर्स्ट डिवीजन पास

बोर्ड द्वारा छात्रों को पास कराने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसका फॉर्म भर परीक्षा में पास होकर रिजल्ट पा सकते है।

author-image
Bansal News
Bihar Board 12th Result 2023: अगर रिजल्ट में मिल गया है कंपार्टमेंट ! घबराए नहीं छात्र, जानिए कैसे फॉर्म भर हो सकते है फर्स्ट डिवीजन पास

Bihar Board 12th Result 2023: जहां पर आज बिहार में कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2 बजे जारी हुआ है वहीं पर रिजल्ट में कई छात्रों ने पहला नंबर पाया है तो कई रूक गए यानि कि कुछ विषयों में  पास नहीं होने से कंपार्टमेंट यानि सप्लीमेंट्री लग गई। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नही है। बोर्ड द्वारा छात्रों को पास कराने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसका फॉर्म भर परीक्षा में पास होकर रिजल्ट पा सकते है।

Advertisment

जानिए क्या होती है कंपार्टमेंट परीक्षा 

यहां पर कंपार्टमेंट परीक्षा की बात की जाए तो, इसे एक तरह से इंप्रूवमेंट एग्जाम के तौर पर भी जाना जाता है. जो भी छात्र 10वीं या 12वीं के बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं उनके लिए यह परीक्षा कराई जाती है. यह परीक्षा इसलिए कराई जाती है ताकि 10वीं और 12वीं के बच्चों का पूरा एक साल खराब ना हो। वहीं पर जिन छात्रों के कम नंबर आए या फर्स्ट डिवीजन नहीं बन पाया ऐसे छात्र भी परीक्षा में फॉर्म भर सकते है। वह कंपार्टमेंट परीक्षा भर देते हैं, ताकि उन्हें और ज्यादा नंबर मिल जाए और वह फर्स्ट डिवीजन की श्रेणी में आ जाएं।

जानिए कैसे भर सकते है फॉर्म

आपको यहां पर कंपार्टमेंट की परीक्षा में बैठने या फॉर्म भरने के लिए स्टेप फॉलो करनी होगी जो ये है

स्टेप 1- कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले http://seniorsecondary.biharboardonline.com/#/login पर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 2- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एक डैशबोर्ड खुलेगा, प्री-एग्जामिनेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 4- "छात्र परीक्षा फॉर्म" पर क्लिक करें.
स्टेप 5- फिर फैकल्टी - कैटेगरी कंपार्टमेंटल और रजिस्ट्रेशन टाइप - रेगुलर प्राइवेट चुनें.
स्टेप 6- छात्रों की एक सूची दिखाई जाएगी फिर उसमें अपना नाम खोजें.
स्टेप 7- फिर छात्र की प्रोफाइल खुल जाएगी, छात्रों की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और सबमिट / सेव पर क्लिक करें.

Advertisment

जान लें ये नियम भी 

बिहार बोर्ड उन्हीं छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है जो अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हैं. यानी अगर आप दो विषयों से ज्यादा में फेल हुए हैं तो आपको कंपार्टमेंट परीक्षा देने नहीं मिलेगी. इसके साथ ही बिहार बोर्ड नंबर बढ़वाने के लिए भी कंपार्टमेंट परीक्षा की अनुमति नहीं देता है. कंपार्टमेंट परीक्षा जब भी आप देने जाएंगे तो आपको चप्पल पहन कर जाना है।

education bihar board 12th result bseb Bihar Board 12th Result 2023 bihar board compartment exam BSEB 12th BSEB 12th Result 2023 Date BSEB 12th Result 2023 Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें