बिहार ।Bihar Board 10th Result OUT LIVE बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बिहार के स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आयोग की गई वर्ष 2022-23 की मैट्रिक परीक्षाओं यानि 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिस परीक्षा में बिहार के रूमान अशरफ ने 489 अंकों के साथ बाजी मार ली है।
बिहार बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट
आपको बताते चलें कि, यहां पर आज बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है। बीएसईबी द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख और समय का एलान पहले ही कर दिया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद रिजल्ट लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.biharboardonline.com पर एक्टिव किया है। आपको बताते चलें कि, बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं पर परीक्षाओं में कुल 16.10 लाख स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इनमें से 8.19 लाख छात्राएं और 7.90 लाख छात्र हैं। सफल होने वाले स्टूडेंट्स में 6.61 लाख छात्राएं और 6.43 लाख छात्र हैं।
इन छात्रों ने किया टॉप
- रुमान अशरफ – 489 अंक
- नम्रता कुमारी – 486 अंक
- ज्ञानी अनुपमा – 486 अंक
- संजू कुमारी – 484 अंक
- भावना कुमारी – 484 अंक
- जयनंदन कुमार पंडित – 484 अंक