/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bjp-chalo-jeete-hain-rath-yatra-bihar.webp)
हाइलाइट्स
गांधी मैदान से भाजपा की रथ यात्रा शुरू
50 हजार जगह दिखाई जाएगी पीएम मोदी फिल्म
सेवा पखवाड़ा से जनता को जोड़ने की तैयारी
BJP Chalo Jeete Hain Rath Yatra Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी चुनावी रणनीति का आगाज कर दिया है। राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से मंगलवार को ‘चलो जीते हैं’ रथ यात्रा की शुरुआत हुई। इस मौके पर प्रदेशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक साथ रथों की रवानगी की गई, जिसे भाजपा ने जनता तक अपने संदेश को पहुंचाने का नया तरीका बताया।
https://twitter.com/samrat4bjp/status/1967830489315574202
गांधी मैदान से दिखा भाजपा का शक्ति प्रदर्शन
शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री नितिन नवीन समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे। गांधी मैदान से निकली इस यात्रा को भाजपा ने चुनावी जंग का ट्रेलर बताते हुए कहा कि अब पूरे राज्य में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का संदेश देंगे।
[caption id="" align="alignnone" width="2080"] ‘चलो जीते हैं’ रथ यात्रा की शुरुआत के अवसर पर बिहार बीजेपी के नेता।[/caption]
50 हजार स्थानों दिखाई जाएगी पीएम मोदी पर बनी फिल्म
भाजपा की इस मुहिम का सबसे खास हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी लघु फिल्में हैं। पार्टी ने ऐलान किया है कि बिहार के 50 हजार से अधिक स्थानों पर इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन फिल्मों में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन, गरीबी में बीते संघर्ष के दिनों और उनके नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को दिखाया जाएगा। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस कदम का मकसद जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ना और पीएम मोदी की छवि को और मजबूती देना है।
क्या है रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य
‘चलो जीते हैं’ अभियान का मकसद सिर्फ प्रचार नहीं बल्कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करना भी है। रथों के जरिए भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी की नीतियों और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। नेताओं का कहना है कि इससे जनता को यह समझाया जाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किस तरह देश और राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ी है।
[caption id="" align="alignnone" width="1232"] 'चलो जीते हैं' रथ यात्रा।[/caption]
पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनेगा सेवा पखवाड़ा
भाजपा ने इस अभियान को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से जोड़ दिया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे राज्य में सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पौधारोपण और अन्य जनसेवा गतिविधियों का आयोजन करेंगे। पार्टी का दावा है कि इन पहलों से भाजपा की छवि जनता की सेवा करने वाली पार्टी के तौर पर और मजबूत होगी।
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू, बोले- महागठबंधन में CM फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bihar-adhikar-yatra-2.webp)
पटना से जहानाबाद तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ मंगलवार (16 सितंबर) से शुरू हो गई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और साफ कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री (CM) चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी फिलहाल नीतीश कुमार को साथ रखे हुए है, लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें हटाने की कोशिश पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें