Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव में मिथिलांचल से NDA की जबरदस्त बढ़त: 37 में से 32 सीटों पर आगे, अलीनगर में मैथिली ठाकुर आगे

Mithila Election Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव में मिथिलांचल से NDA की जबरदस्त बढ़त, 37 में से 32 सीटों पर आगे, अलीनगर में मैथिली ठाकुर आगे

author-image
Harsh Verma
Bihar Assembly Election 2025 Result: बिहार में 15 बाहुबली सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, मोकामा से जेल में बंद अनंत सिंह आगे

Bihar Election 2025 Result

Mithila Election Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का फैसला धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है। मिथिलांचल की 37 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई और शुरुआती रुझान एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। यहां के चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय में राजनीतिक मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है। इस बार खासतौर पर अलीनगर सीट सुर्खियों में रही है, जहां बीजेपी ने देशभर में लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को उम्मीदवार बनाया है।

Advertisment

अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर की मजबूत पकड़

publive-image

अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार आगे चल रही हैं। उन्होंने 6206 वोटों की बढ़त बना ली है। उनके खाते में 34,552 मत आए हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के विनोद मिश्रा (Vinod Mishra) को अब तक 28, 346 मत मिले हैं।

इस सीट पर मुकाबला शुरू से ही हाई-वोल्टेज माना जा रहा था, क्योंकि पहली बार मैथिली ठाकुर राजनीतिक मैदान में उतरीं और लोगों का रुझान उनके पक्ष में दिखाई दे रहा है।

मिथिलांचल में एनडीए का दबदबा

मिथिलांचल की 37 सीटों में से 32 सीटों पर एनडीए आगे है, जबकि महागठबंधन केवल 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस प्रदर्शन ने एनडीए खेमे में उत्साह बढ़ा दिया है। वहीं महागठबंधन के नेता भी उम्मीद लगाए हुए हैं कि आगे के राउंड में तस्वीर बदल सकती है।

Advertisment

समस्तीपुर जिले में बराबरी का मुकाबला

समस्तीपुर जिले की 10 सीटों में रोचक स्थिति है। यहां एनडीए 5 सीटों पर आगे है और महागठबंधन भी 5 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है। यह जिला आज के नतीजों में सबसे संतुलित और प्रतिस्पर्धी क्षेत्र साबित हो रहा है।

दरभंगा जिले का हाल- अधिकांश सीटों पर एनडीए आगे

दरभंगा की 10 सीटों में से ज़्यादातर पर एनडीए उम्मीदवार बढ़त हासिल कर चुके हैं। सीटवार स्थिति इस प्रकार है—

कुशेश्वरस्थान – अतिरेक कुमार, जेडीयू (JDU) आगे

केवटी – डॉ. मुरारी मोहन झा, बीजेपी (BJP) आगे

अलीनगर – मैथिली ठाकुर, बीजेपी आगे

गौड़ाबौराम – सुजीत कुमार, बीजेपी आगे

जाले – जीवेश कुमार, बीजेपी आगे

बहादुरपुर – भोला यादव, राजद (RJD) आगे

दरभंगा ग्रामीण – ललित यादव, राजद आगे

बेनीपुर – विनय चौधरी, जेडीयू आगे

दरभंगा – संजय सरावगी, बीजेपी आगे

हायाघाट – श्याम भारती, सीपीआई (एम) आगे

इन रुझानों से साफ है कि मिथिलांचल में एनडीए को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जबकि महागठबंधन को सीमित सीटों पर ही बढ़त हासिल हो रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar Election Results: सीमांचल चुनाव में फेल हो गए ओवैसी, NDA जीत की ओर, कटिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव bihar assembly election Maithili Thakur Alinagar मिथिलांचल चुनाव परिणाम Mithilanchal Election Results NDA Trends Mahagathbandhan Seats Darbhanga Election Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें