/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/SUSHIL-MODI-CORONA-POSITIVE.jpg)
पटना: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (deputy cm sushil modi corona positive) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंन ट्वीट कर दी है।
गौर करने वाली बात यहा है कि रिपोर्ट आने से कुछ दिन पहले तक वे कई रोड शो में शामिल हुए थे। इस दौरान वे सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए। वहीं जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले वे फारबिसगंज में एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर केसरी की नामांकन सभा में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उनके समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनके साथ सैकड़ों समर्थक थे। यहां भी लोगों में सोशल डिस्टेंस नहीं दिखी। ऐसे ही वे कई रैलियों में शामिल हुए जहां भारी भीड़ के बीच उन्होंने जनता को संबोधित किया।
बीजेपी के तीन और नेता आ चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
हालांकि इससे पहले भाजपा के तीन और बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कई और नेताओं के बीमार होने की खबर
वहीं मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के कई और नेताओं के बीमार होने की खबर आ रही है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहमना है कि 80 फिसदी मामले अब बिना लक्षण वाले सामने आ रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें