Advertisment

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार में 3 बजे तक 53.77 फीसदी वोटिंग, मोकामा में वोटरों की लंभी कतारे

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज राज्य की 121 सीटों पर जारी है। 18 जिलों में हो रहे इस मतदान में करीब तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता (Bihar Voters 2025) अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

author-image
Shaurya Verma
bihar-assembly-election-2025-phase-1-voting-live-tejashwi-tej-pratap-samrat-chaudhary hindi news zxc

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज राज्य की 121 सीटों पर जारी है। 18 जिलों में हो रहे इस मतदान में करीब तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता (Bihar Voters 2025) अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी, मैथिली ठाकुर और ओसामा शहाब शामिल हैं।

Advertisment

4:57 PM 

मोकामा में शाम 4 बजे के बाद भी वोटरों की लंबी कतारें  

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा क्षेत्र में जबरदस्त मतदान उत्साह देखने को मिल रहा है। शाम 4 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं।

शाम 3 बजे तक लगभग 55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, लेकिन उसके बाद भी मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। मतदाताओं का जोश देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 60 से 65 फीसदी तक पहुंच सकता है।

युवा मतदाता—लड़के और लड़कियां—भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर मौजूद हैं। उनका कहना है कि सरकार ने अच्छा काम किया है और वे विकास के लिए अपना वोट देने आए हैं।

Advertisment

3:39 PM 

बिहार में तीन बजे तक 53.77% मतदान दर्ज 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्वक जारी है। दोपहर 3 बजे तक 53.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इस चरण में 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

2:35 PM 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले – RJD के गुंडों ने किया पथराव, वोटरों को धमकाया 

https://twitter.com/ANI/status/1986359257315614876

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी बिहार के एक गांव में RJD समर्थकों ने पथराव किया और वोटरों को धमकाने की कोशिश की। विजय सिन्हा ने बताया कि उनकी सुरक्षा को भी खतरा है, जबकि RJD कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

2:18 PM 

कांग्रेस के लोग RJD से बदला लेने की तैयारी कर रहे: नरेंद्र मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में कांग्रेस और राजद (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस नेता यह दावा करते रहे कि उनकी पार्टी बड़ी है और RJD केवल साथ चलने वाली एक छोटी पार्टी है, लेकिन RJD ने कांग्रेस के इस "घमंड" को तोड़ दिया और उनके ‘नामदार’ नेता को चुनौती दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के सिर पर बंदूक रखकर RJD ने मुख्यमंत्री पद छीन लिया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अब कांग्रेस पार्टी RJD से बदला लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नामदार नेता लंबे समय से गायब हैं। लोग कहते हैं कि उन्हें बिहार आना ही नहीं था, लेकिन दबाव में आकर उन्हें लाया गया। अब वे खुद RJD को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और RJD दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सत्ता के फायदे के लिए अपने साथियों को भी धोखा दे सकते हैं, वे बिहार के हितैषी कभी नहीं हो सकते।

Advertisment

2:05 PM 

डिप्टी CM सम्राट चौधरी के काफिले पर हमला, RJD समर्थकों पर आरोप 

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया है कि उनके काफिले पर आरजेडी समर्थकों ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई।

1:36 PM 

दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में दोपहर के 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज किया जा चुका है।

1:20 PM 

दरभंगा में नाव से पहुंचे वोटर्स 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान इलाके में पुल न होने के कारण मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। कठिनाइयों के बावजूद ग्रामीणों का लोकतंत्र के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है और लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए नदी पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।

11:37 AM 

शांभवी चौधरी ने कहा - इस बार महिलाएं चुनेंगी मजबूत सरकार  

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने मतदान के दौरान नागरिकों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा अधिकार है और हर नागरिक को इसका जिम्मेदारी से प्रयोग करना चाहिए।

शांभवी चौधरी ने कहा, “वोट डालना बहुत जरूरी है। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे घरों से बाहर निकलें और उस उम्मीदवार को वोट दें, जिसकी विचारधारा से वे खुद को जोड़ते हैं। इस बार महिलाएं मजबूत सरकार के चयन में निर्णायक भूमिका निभाएंगी।”

11:32 PM 

PM Modi in Bihar: अररिया की रैली में पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा – जंगलराज ने बिहार को तबाह किया

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र की ताकत को समझते हुए NDA को समर्थन देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि “आपका एक वोट बिहार का भविष्य तय करता है, जैसे आपके दादा-दादी और नाना-नानी के वोट ने कभी इस राज्य को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था।”

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष पर सीधा हमला बोला और कहा कि NDA की डबल इंजन सरकार ही बिहार के विकास को गति दे सकती है और घुसपैठियों को बाहर निकाल फेंकेगी। उन्होंने कहा कि “90 के दशक में बिहार पर जंगलराज ने हमला कर दिया था, जिसने राज्य को पीछे धकेल दिया।”

पीएम मोदी ने “जंगलराज” को परिभाषित करते हुए कहा कि यह कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, करप्शन और कुशासन की पहचान था। उन्होंने याद दिलाया कि 1990 से 2005 तक की 15 साल की उस सरकार ने बिहार को पूरी तरह तबाह कर दिया था।

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि बिहार को अब उस दौर में वापस नहीं जाना चाहिए, बल्कि विकास, सुरक्षा और स्थिरता की राह पर आगे बढ़ने के लिए NDA को दोबारा मौका देना चाहिए।

11:47 AM 

RJD ने लगाया साजिश का आरोप – आयोग ने किया खारिज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जोश और उत्साह के साथ जारी है। राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक कुल 27.65% मतदान दर्ज किया गया है।

अब तक के आंकड़ों के अनुसार, लखीसराय जिले में सबसे ज्यादा 30.92% और बेगूसराय में 30.37% वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, राजधानी पटना में मतदान दर सबसे कम 23.71% रही। गोपालगंज (30.04%), खगड़िया (28.96%), नालंदा (28.86%), वैशाली (28.67%) और सारण (28.52%) जैसे जिलों में भी मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है।

कुछ जिलों में मतदान की रफ्तार धीमी रही है। पटना के अलावा शेखपुरा (26.04%), दरभंगा (26.07%), मुंगेर (26.68%) और भोजपुर (26.76%) में वोटिंग राज्य के औसत से कम रही। वहीं, मधेपुरा (28.46%), मुजफ्फरपुर (29.66%), सहरसा (29.68%), समस्तीपुर (27.92%) और सीवान (27.09%) में भी मतदाताओं की अच्छी मौजूदगी दर्ज की गई।

11:38 AM 

RJD ने लगाया धांधली का आरोप, आयोग ने दी सफाई

पहले चरण के मतदान के दौरान सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आरोप लगाया कि उनके "मजबूत बूथों" पर वोटिंग की रफ्तार को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर बिजली काटी जा रही है। पार्टी ने इसे चुनावी धांधली का हिस्सा बताया और चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

हालांकि, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने RJD के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। सीईओ बिहार के बयान में कहा गया, “यह दावा पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चल रही है।”

11:12 AM 

7 देशों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बिहार, विधानसभा चुनाव प्रक्रिया का किया निरीक्षण 

[caption id="" align="alignnone" width="1000"]publive-image 7 देशों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बिहार[/caption]

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) के तहत सात देशों के 16 प्रतिनिधियों का एक दल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया का अवलोकन कर रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड से आया है।

विदेशी प्रतिनिधियों का उद्देश्य दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता और प्रबंधन को करीब से समझना है। फिलीपींस से आए प्रतिनिधियों ने मुजफ्फरपुर जिले में मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

ECI के इस विशेष कार्यक्रम के तहत विदेशी डेलिगेशन ईवीएम के संचालन, मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए किए गए सभी इंतज़ामों का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं।

10: 55 AM 

नीतीश कुमार ने डाला वोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले फेज की वोटिंग में शामिल होकर वोट डाल दिया है.

nitish kumar voting

नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!"

https://twitter.com/NitishKumar/status/1986288110704206095

पहले चरण की वोटिंग में 18 जिलों की 121 सीटें

चुनाव आयोग (Election Commission of India) के अनुसार, पहले चरण में बिहार के 18 जिलों में 121 विधानसभा सीटों (Bihar 121 Seats Voting) पर मतदान हो रहा है।
इनमें कुछ हाईप्रोफाइल सीटें हैं —

  • राघोपुर (Raghopur) — आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सीट

  • महुआ (Mahua) — जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव यहां से मैदान में

  • तारापुर (Tarapur) — डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की सीट

  • अलीनगर (Alinagar) — सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी टिकट पर मैदान में

  • रघुनाथपुर (Raghunathpur) — आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब, दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे

  • मोकामा (Mokama) — जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह, जो हाल ही में हत्या केस में गिरफ्तार हुए

इस चरण के बाद दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर 2025 को होगी, जबकि नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।

सुरक्षा और निगरानी के सख्त इंतज़ाम बिहार विधानसभा चुनाव फेज 1 वोटिंग (Photo: ITG)

चुनाव आयोग ने पहले चरण की वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम (Election Security in Bihar) किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लाइव वेबकास्टिंग (Live Webcasting) के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है।

इस चरण में कुल 3 करोड़ 74 लाख मतदाता वोट डालेंगे — जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं।

तेज प्रताप यादव की अपील — “हर वोट की अहमियत है” 

महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बिहार की जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा  “हर वोट की अपनी कीमत होती है। जनता का आशीर्वाद हमारे लिए सबसे बड़ा वरदान है। बिहार की जनता को अपने मताधिकार का उपयोग ज़रूर करना चाहिए।”

उनका संदेश स्पष्ट है — युवाओं और पहली बार वोट करने वालों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बयान — NDA बनाएगी बहुमत की सरकार 

बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta on Bihar Election) ने कहा कि बिहार की जनता विकास को वोट देगी और इस बार फिर एनडीए (NDA in Bihar Election 2025) पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा  “पिछले 15 वर्षों में बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हुआ है। जो खुद को ‘नायक’ समझते हैं, उन्हें जान लेना चाहिए कि जनता का सच्चा जननायक वही है जो बिहार के दिलों पर राज करता है।”

रेखा गुप्ता के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा-जेडीयू गठबंधन को लेकर पार्टी का आत्मविश्वास बरकरार है।

Bihar election 2025 Bihar Assembly Election 2025 Bihar Phase 1 Voting Bihar Election Live Updates Tejashwi Yadav Raghopur Tej Pratap Yadav Mahua Samrat Choudhary Tarapur Maithili Thakur Alinagar Osama Shahab Raghunathpur Bihar Election NDA Bihar Election RJD Bihar Election 2025 Results Bihar Election News Today Bihar First Phase Voting Live Bihar Election 2025 Phase 1 Voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें