Advertisment

Bihar Election 2025: दो या तीन चरणों में हो सकता है बिहार चुनाव, जानिए कब होगा तारीखों का ऐलान?

Bihar Election Dates Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर में संभव। मतदान दो या तीन चरणों में होगा, मतगणना नवंबर में।

author-image
Bansal news
Bihar Election 2025: दो या तीन चरणों में हो सकता है बिहार चुनाव, जानिए कब होगा तारीखों का ऐलान?

हाइलाइट्स

  1. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर में होने की संभावना।

  2. मतदान दो या तीन चरणों में होगा, मतगणना 15-20 नवंबर के बीच।

  3. मतदाता सूची अपडेट और राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां तेज।

Advertisment

Bihar Election Annoucement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अगले महीने अक्टूबर में होने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि तारीखों का ऐलान अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मतदान नवंबर में दो या तीन चरणों में किया जाएगा और मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच संभव है। चुनाव आयोग ने हाल ही में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी किया है, जिसका अंतिम प्रकाशन इसी महीने के अंत तक किया जाएगा। इसके बाद बिहार में चुनाव की घोषणा औपचारिक रूप से कर दी जाएगी।

22 नवंबर तक पूरी हो सकती है चुनाव प्रक्रिया

चुनाव प्रक्रिया की समयसीमा पर नजर डालें तो इस बार पूरी प्रक्रिया 22 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव की घोषणा होने की संभावना है, जबकि मतदान की तारीखें छठ पूजा के बाद रखी जा सकती हैं। इस बार बिहार में मतदाताओं की संख्या पहले से थोड़ी कम होगी। एसआईआर (Systematic Intensive Revision) के बाद लाखों नाम हटाए गए हैं, जिनमें डुप्लीकेट नाम या ऐसे नाम शामिल हैं जिनका निधन हो चुका है। इस फैसले को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे वैध और आवश्यक कदम बताया है।

ये भी पढ़ें- Bhopal Power Cut: राजधानी के 40 इलाकों में 4 सितंबर को रहेगी बिजली गुल,दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड हमीदिया रोड में भी असर

Advertisment

90 हजार से अधिक हो सकती है बूथों की संख्या

इस बार राज्य में हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की नई सीमा का पहली बार पालन किया जा रहा है। इसी वजह से बूथों की संख्या लगभग 77 हजार से बढ़कर 90 हजार से अधिक हो जाएगी। इसका मतलब है कि करीब 13 हजार नए बूथों के लिए सभी इंतजाम नए सिरे से करने होंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह हुईं सक्रिय

राजनीतिक पार्टियों ने पहले ही चुनावी तैयारियों की शुरूआत कर दी है। एनडीए की ओर से सम्मेलन और रणनीति बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू की थी, ताकि मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जा सके। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली में बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

NDA में संभावित सीट शेयरिंग

दलसीटें (करीब)
जनता दल यूनाइटेड (JDU)102
भारतीय जनता पार्टी (BJP)101
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(RV)]20
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM-S)10
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM)10
कुल243
Advertisment

Jio Free Unlimited Data: 3 दिन तक 5G डेटा बिल्कुल मुफ्त, 9वीं सालगिरह पर 50 करोड़ यूजर्स को तोहफा, जानें कैसे मिलेगा?

रिलायंस Jio अपने 9वें वर्ष में कदम रखते ही ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। कंपनी ने अपनी सालगिरह के मौके पर 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए नए सेलिब्रेशन प्लान की घोषणा की है। इसमें फ्री डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन, डिजिटल गोल्ड और वाउचर जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। यह ऑफर न केवल पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Bihar Politics Bihar Assembly Election 2025 Bihar Voter List 2025 Bihar Election Dates Bihar Voting Phases NDA Bihar India Alliance Bihar Bihar Assembly Election 2025 announcement Bihar Election Dates Announcement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें