Advertisment

Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव 2025 से पहले NDA को बड़ा झटका, चिराग पासवान की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द

Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा सिंह के नामांकन पत्र की जांच के दौरान

author-image
anurag dubey
Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव 2025 से पहले NDA को बड़ा झटका, चिराग पासवान की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द

हाइलाइट्स 

  • बिहार चुनाव 2025 से पहले NDA को बड़ा झटका
  • चिराग पासवान की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द
  • नामांकन में तकनीकी गलती, पर्चा हुआ अमान्य
Advertisment

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले एनडीए (NDA) गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट (Madhura Assembly Seat) से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [Lok Janshakti Party (Ram Vilas)] की उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह (Seema Singh) का नामांकन रद्द कर दिया गया है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) के नेतृत्व में पार्टी ने सीमा सिंह को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था। लेकिन अब उनके पर्चे के रद्द होने से एनडीए का समीकरण बिगड़ गया है।

नामांकन में तकनीकी गलती, पर्चा हुआ अमान्य

चुनाव आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा सिंह के नामांकन पत्र की जांच के दौरान कुछ तकनीकी खामियां (Technical Errors) पाई गईं। इन खामियों के चलते निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन अमान्य घोषित कर दिया।अब मढ़ौरा सीट पर आरजेडी (RJD) और जनसुराज पार्टी (Janasuraj Party) के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस सीट पर आरजेडी से जितेंद्र कुमार राय (Jitendra Kumar Rai) चुनाव मैदान में हैं, जो मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं।

बिहार चुनाव का पूरा शेड्यूल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) दो चरणों में होंगे

  • पहला चरण: 6 नवंबर 2025

  • दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025

  • मतगणना (Counting): 14 नवंबर 2025

Advertisment

एनडीए ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है

  • जेडीयू (JDU): 101 सीटें

  • बीजेपी (BJP): 101 सीटें

  • एलजेपी (रामविलास): 29 सीटें

  • हम पार्टी (HAM): 6 सीटें

  • आरएलकेजे (RLKJ): 6 सीटें

सिनेमा से राजनीति तक का सफर

सीमा सिंह (Seema Singh) भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और हाल ही में राजनीति में कदम रखा। चिराग पासवान ने उन्हें टिकट देकर नया राजनीतिक चेहरा पेश किया था। नामांकन पत्र में सीमा सिंह ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के रूप में 9वीं पास बताया है। उन्होंने वर्ष 1999 में द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल (The Rem Hegger Hinde High School), डोंबिवली (महाराष्ट्र) से पढ़ाई पूरी की थी।

यह भी पढ़ें: Bajaj Platina vs Honda Shine: दिवाली 2025 पर कौन-सी बाइक दे रही ज्यादा माइलेज और सस्ती कीमत, यहां जानिए पूरी तुलना

Advertisment

अब किसके बीच होगा मुकाबला?

सीमा सिंह के नामांकन रद्द होने के बाद मढ़ौरा सीट पर मुकाबला पूरी तरह बदल गया है। अब यहां आरजेडी (RJD) और जनसुराज पार्टी (Janasuraj Party) के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। इससे एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) को बड़ा नुकसान हो सकता है। पहले चरण का मतदान (First Phase Voting) 6 नवंबर को होगा। बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से यह सीट पहले चरण में मतदान के लिए निर्धारित है।

Dhanteras 2025 Puja Shubh Muhurat: धनतेरस आज, कितने दीया जलाना चाहिए, 11 या 13, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

आज धनतेरस से दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत हो गई है। धार्मिक मान्यताओं के धनतेरस पर जो भी खरीदारी करते हैं उसका तेरा गुना फल जातक को मिलता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त क्या है, इस दिन क्या खरीदना शुभ होता है। धनतेरस पर 13 दीये जलाना चाहिए या 11 पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Advertisment
बिहार राजनीति (Bihar Politics) बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) एनडीए (NDA) चिराग पासवान (Chirag Paswan) सीमा सिंह (Seema Singh) मढ़ौरा विधानसभा सीट (Madhura Seat) आरजेडी (RJD) जनसुराज पार्टी (Janasuraj Party) लोक जनशक्ति पार्टी (Ram Vilas)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें