Sarkari Anganwadi Bharti: आजकल बेरोजगारी देश की बड़ी समस्या बन गया है. कई युवा दिन-रात कड़ी मेहनत करके सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. लेकिन कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. हाल ही में बिहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
आप इस भर्ती में अगले 28 नवंबर 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें ये भर्ती समाज कल्याण विभाग की ओर से निकाली गई है. कैंडिडेट ऑफीशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के अंतर्गत कुल 935 पदों को भरा जाएगा. सभी पद पटना के विभिन्न वार्डों में भरे जाने हैं.
कितनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
भर्ती समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरुरी है.
क्या है उम्र सीमा
वहीं आवेदक की उम्र 18 साल से 35 साल होनी चाहिए. इस भर्ती में जिन वार्डों के लिए आवेदन कर रहें हैं उन्हें वहां का निवासी होना जरुरी है.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट patna.nic.in पर जाना होगा.
होम पेज पर दिए गए नोटिस सेक्शन में जाएं.
अब आंगनवाडी भर्ती नोटीफिकेशन पर क्लिक करें.
सामने दिए गए विज्ञापन को पढ़कर ध्यान से आवेदन करें.
कैसे होगा सिलेक्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक विधवा, क़ानूनी रूप से तलाक शुदा और परित्यक्त महिलाओं (Abandoned women) को प्राथमिकता दी जाएगी.
इसके साथ ही गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों के आवेदकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
चयनित उम्मीदवारों को 60 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा, अन्यथा उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार का मौका
छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है. प्रदेश में जल्द ही सरकारी कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पतालों में करीब 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती से प्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा.
बता दें डीएमआई ने पिछले महीने सभी मेडिकल कॉलेजों से वहां पर (Chhattisgarh recruitment 2023) खाली पद की जानकारी मांगी थी. राजधानी रायपुर के नेहरु मेडिकल कॉलेज से एसोसिएटेड डॉ. अंबेडकर अस्पताल और सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डीकेएस में करीब 125 से ज्यादा नई वैकेंसी की उम्मीद जताई जा रही है.
इस लिस्ट में प्रदेश के अन्य संस्थान भी शामिल हैं. जिनकी जानकारी आने के बाद 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.