Advertisment

Amrit Bharat Express: बिहार में 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू, जानें रूट और टिकट किराया

Amrit Bharat Express: बिहार में रेलवे यातायात को और सुदृढ़ बनाने के लिए 29 सितंबर से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ेंगी।

author-image
Shaurya Verma
bihar-3-new-amrit-bharat-express-trains-september-29 hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • बिहार में 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू
  • यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा
  • बिहार की कनेक्टिविटी और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Advertisment

Amrit Bharat Express:  बिहार को 29 सितंबर को और मजबूत करने के लिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना को आपस में जोड़ेगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, इन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं के साथ यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और उनके मार्ग

ट्रेन का नाममार्गप्रस्थान समयआगमन समयसप्ताहिक दिन
मुजफ्फरपुर – हैदराबाद (चार्लापल्ली)मुजफ्फरपुर → हैदराबादमंगलवार 10:40 AMबुधवार 11:50 PMसाप्ताहिक
चार्लापल्ली – मुजफ्फरपुर (वापसी)चार्लापल्ली → मुजफ्फरपुरगुरुवार 4:05 AMशुक्रवार 5:00 PMसाप्ताहिक
छपरा – दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल)छपरा → दिल्लीTBDTBDसाप्ताहिक
दरभंगा – अजमेर (मदर)दरभंगा → मदररविवार 4:15 AMसोमवार 1:20 PMसाप्ताहिक
मदर – दरभंगा (वापसी)मदर → दरभंगाशुक्रवार 9:15 PMशनिवार 12:45 PMसाप्ताहिक
Advertisment

नई अमृत भारत एक्सप्रेस का महत्व

सुरक्षित और आरामदायक यात्रा:

ये ट्रेनें सेमी-ऑटोमेटिक कपलर, फायर डिटेक्शन सिस्टम, सील्ड गैंगवे और टॉक-बैक यूनिट जैसी सुविधाओं से लैस होंगी।

इस बार नॉन-एसी कोच में भी अत्याधुनिक तकनीक लागू की गई है।

बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत:

इन नई ट्रेन सेवाओं के बाद बिहार से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी।

यह कदम “विकसित बिहार से विकसित भारत” के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisment

आर्थिक और पर्यटन विकास:

नई ट्रेन सेवाओं से बिहार में व्यापार, आर्थिक गतिविधियां और पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे।

फ्लैग ऑफ समारोह

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन नई ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।

अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस मौके पर कुल सात नई ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी, जिनमें चार पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।

Advertisment

नई पैसेंजर ट्रेनें

ट्रेनमार्गसप्ताहिक दिन
पटना – बक्सरदैनिक6 दिन/सप्ताह (रविवार को नहीं)
झाझा – दानापुरदैनिक6 दिन/सप्ताह
पटना – इस्लामपुरदैनिक6 दिन/सप्ताह
नवादा – पटना (शेखपुरा–बरबीघा मार्ग)दैनिक6 दिन/सप्ताह

नवादा से पटना तक की ये पैसेंजर ट्रेन बरबीघा–अस्थावन–बिहार शरीफ क्षेत्र के लोगों के लंबे समय के इंतजार को पूरा करेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस के बारे में

अमृत भारत एक्सप्रेस विशेष रूप से मध्यम वर्ग के यात्रियों के लिए सुरक्षित और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करती है। वर्तमान में देशभर में 12 सेवाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें से 10 बिहार से चलती हैं।

तीन नई ट्रेन सेवाओं के बाद कुल संख्या 15 हो जाएगी, जिसमें 13 ट्रेनें बिहार से संचालित होंगी।

Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव चमके, जाने क्या है आज आपके अपने शहर में गोल्ड रेट 

gold-silver-rates-india-29-september-2025 hindi news zxc

भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आज हल्का बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 29 सितंबर 2025 के अनुसार, 24 कैरेट सोना, 22 कैरेट सोना, 18 कैरेट सोना (999 सोना) और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी निवेशकों और ज्वैलरी व्यवसायियों के लिए महत्वपूर्ण है। पूरी खबर पढऩे के लिए क्लिक करें 

amrit bharat express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें