Bihar Election 2025 Bijli Bill News: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम नीतीश कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें सरकार के इस फैसले से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा.
इस दिन से होगी लागू
आपको बता दें बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सीएम नीतीश कुमार ने आम जनता को राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें ये फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार जुलाई माह के बिल से ही इसका फायदा उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा।
सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस फैसले की जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा की है। उन्होंने कहा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब तय कर लिया गया है कि राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।”
नीतीश सरकार के इस फैसले से बिहार के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा। यह योजना विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत देने वाली होगी।