/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-30-2.jpg)
Biggest Cake Dress Viral: दुनिया जितनी बड़ी है उतनी विचित्र और अनोखी भी, जी हां ऐसी ही एक विचित्र खबर सामने आ रही है जहां पर एक मॉडल ने , 131 किलोग्राम वजन की सबसे बड़ी केक ड्रेस पहनी जिसे देख हर कोई आश्चर्यचकित हो जाए। इस ड्रेस की शासियत यह है कि, शादी के लिए इसे पहना जा सकता है या फिर आप इसे खा भी सकते है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
यह केस से बनी ड्रेस स्विस वर्ल्ड वेडिंग फेयर में मॉडल ने पेश की थी जिसे लोगों का काफी आकर्षण मिला और ये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गई। यहां पर मॉडल की और बहुत लोगों का ध्यान केंद्रित था क्योंकि उनको वह विश्वास नहीं था कि यह केक है और वे वह देखने के लिए ड्रेस के पास आते रहे कि क्या यह वास्तव में ड्रेस या केक है। बता दें कि, स्विट्ज़रलैंड से स्वीटीकेक्स के नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकास द्वारा बनाई गई दुल्हन की इस ड्रेस में पारंपरिक केक सामग्री थी, और यह चीनी पेस्ट या फोंडेंट से सजाई गई थी।
एल्यूमीनियम फ्रेम पर लगाई केक ड्रेस
आपको बताते चलें कि, यह सबसे बड़ी केक ड्रेस एल्यूमीनियम फ्रेम पर लगाई गई थी और नीचे लगे पहियों पर ले जाया गया था। इसे लेकर गिनीज निर्णायक सेयदा सुबासी-जेमिसी ने रिकॉर्ड का मूल्यवान करने के लिए कार्यक्रम में भाग लिया। जब नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकास को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट दी गई तब केक ड्रेस को टुकड़ों में काट दिया गया। इन टुकड़ों को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को और अगले दिन उनकी दुकान पर लोगों को मुफ्त में दिया गया।
[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/yuLMs2YJYtpP-xYH.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें