Advertisment

MP Biggest Action: बुरहानपुर के नेपानगर में वन माफिया हेमा मेघवाल सहित 60 आरोपियों पर एक्शन

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में नेपानगर थाने में पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है। 4 लाख 85 हजार रुपए के इनामी वन माफिया पर बड़ा एक्शन लिया गया।

author-image
Bansal News
MP Biggest Action: बुरहानपुर के नेपानगर में वन माफिया हेमा मेघवाल सहित 60 आरोपियों पर एक्शन

नेपानगर। MP Biggest Action मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में नेपानगर थाने पर हमला कर कथित वन माफिया को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर ले जाने के मामले में मध्य प्रदेश की पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। 4 लाख 85 हजार रुपए के इनामी वन माफिया पर बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी हेमा मेघवाल, फूलसिंह, रेवसिंह सहित 60 लोगों को को पकड़ा गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Metro Rail Vs Pollution: जमीनी मेट्रो से वाटर मेट्रो तक: क्या मेट्रो रेल के विकास से भारत में प्रदूषण कम हो पायेगा?

न्यायालय में पेश कर जिले भेजा जाएगा

एमपी के नेपानगर में इनामी कथित वन माफिया पर यह प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। सभी 60 आरोपियों को गिफ्तार करने के बाद अब उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इन आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता कर की है।

दरअसल यह कार्रवाई पुलिस थाने में घुसकर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए एक कथित ईनामी MP Biggest Action डकैत सहित तीन आरोपियों को हिरासत से छुड़ाकर साथ ले जाने के मामले में की गई है। उस वक्त हमलावरों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी। हमले में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Kuno National Park: प्रोजेक्ट चीता पर फिर मंथन शुरू; वन विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक

अवैध अतिक्रमण तोड़ दिए गए थे

हालांकि, बुरहानपुर के नेपानगर थाने पर हमला किए जाने के बाद अतिक्रमणकारियों पर बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी हेमा मेघवाल सहित सीवल गांव के अवैध अतिक्रमण तोड़ दिए गए थे। उस वक्त करीब 1 हजार पुलिस जवान तैनात करते हुए सभी आरोपियों को ढूंढने में पुलिस लगी हुई थी MP Biggest Action । आरोपियों के अवैध ठिकानों पर STF व राजस्व विभाग की टीम दबिश दे रही थी।

बदमाशों के खौफ को देखते हुए बुरहानपुर के नेपानगर में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए बुरहानपुर MP Biggest Action के नेपानगर थाने में धारा 144 भी लागू की गई थी। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने के लिए सीवल गांव के कुछ इलाकों के लिए खाली करा दिया गया था। कुछ स्थानों पर ग्रामीणों से घरों में रहने के लिए ही कहा गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें- DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के परीक्षा परिणाम घोषित, डाउनलोड करें

सीएम शिवराज सिंह ने दिए थे निर्देश

बता दें कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के नेपानगर के साथ ही खंडवा में भी हुई घटनाओं के बाद सीएम शिवराज सिंह ने भी सख्ती दिखाते हुए यूपी UP की तर्ज पर एमपी MP में भी माफियों पर लगाम कसने के लिए तैयारी कर ली थी। MP Biggest Action एक बैठक कर कानून व्यवस्था को लेकर कई बड़े फैसले करते हुए डीजीपी DGP, एसीएस ACS होम सहित सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें- Joe Biden: राष्ट्रपति बाइडन ने 2024 में शीर्ष पद के लिए फिर से दावेदारी की घोषणा की

Advertisment
burhanpur news Hema Meghwal Big action on Forest mafia Forest mafia News Nepanagar News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें