Bigg Boss Winner Prize: जैसा कि, हाल ही में कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन का फिनाले के बाद समापन हो गया है वहीं पर मशहूर रैपर एमसी स्टैन विजेता बने हैं जिन्हें ट्रॉफी के साथ 31 लाख रूपये का प्राइज मिला है। क्या आप जानते है आखिर विनर के हाथों में कितना रूपया होता है।
जानिए कितना काटा जाता है रूपया
आपको बताते चलें कि, बिग बॉस के विनर को जहां पर 31 लाख रूपए मिलते है वहीं पर इसमें से टीडीएस और सेस का पैसा काटा जाता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट और सीए सौरभ शर्मा ने बताया कि किसी भी शो में से मिलने वाले पैसे टीडीएस कटकर ही मिलते हैं. अंडर सेक्शन 194 बी के अनुसार, करीब 30 फीसदी तक टीडीएस कटता है. जैसे अगर किसी को एक करोड़ रुपये प्राइज के रुप में मिलते हैं तो उन्हें 70 लाख रुपये मिलते है। बता दें कि, कंटेस्टेंट को नियमों के अनुसार, 4 फीसदी भी Cess भी देना होता है, जो टीडीएस प्लस सरचार्ज अमाउंट का 4 फीसदी है यानी 1 लाख 20 हजार रुपये. ऐसे में कंटेस्टेंट को कुल 31 लाख 20 हजार रुपये देने होते हैं और कंटेस्टेंट के हाथ में आखिर में 68 लाख 80 हजार रुपये बचते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि कुल रेट पर करीब 31.20 फीसदी टैक्स देना होता है और उसके बाद जो पैसा बचता है, वो ही नेट कमाई होती है. आप इसके हिसाब से हर अमाउंट की गणना खुद ही कर सकते हैं।
इनकम के हिसाब से काटी जाती है आईटीआर
आपको बताते चलें कि, अपनी इनकम के हिसाब से इसे लेकर आईटीआर भरी जा सकती है, जिसके बाद टैक्स में बदलाव हो सकता है और यह प्रतिभागी की सलाना आय पर निर्भर करता है. इसके आधार पर साल भर के टैक्स की गणना होती है।