/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-226.jpg)
Bigg Boss Weekend Ka Vaar : टेलीविजन का पॉपुलर शो बिग बॉस का 16वां सीजन जहां पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है वही पर इस बार का वीकेंड वार तगड़ा होने वाला है। जिसमें सलमान खान की बजाय फराह खान नजर आएगी। जिसके सामने आए प्रोमों में नजर आया कि, कैसे फऱाह ने टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी चाहर को लताड़ा है।
जानें क्या आज का प्रोमो
आपको बताते चलें कि, बिग बॉस के 16 वें सीजन में आज 27 जनवरी का प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें फराह खान जब 'शुक्रवार का वार' होस्ट करने आईं तो सलमान खान की तरह ही तेवर दिखाते हुए उन्होंने टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास लगा दी। पिछले कुछ दिनों से टीना और प्रियंका मिलकर शालीन की खराब हालत का मजाक उड़ा रही थीं। उन्होंने इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।प्रोमो में फराह, टीना को ताना मारते हुए कहती हैं, 'हम सबको टीना से सीखना चाहिए। किसी को भी यूज करो और फिर टिशू पेपर बनाकर फेंक दो। इनका दांत टूटना इतना सीरियस कि वो घर से बाहर निकल जाएं। और शालीन जो नाइटमेयर से गुजर रहा था, उसका तुम लोगों ने नॉन स्टॉप मजाक उड़ाया। और शालीन मुझे ने ऐसे अंदर आकर थप्पड़ मारकर जगाना है तुझे। क्या कर रहा है तू? दे वापस।' इसके अलावा प्रियंका को फटकारती हैं। फराह कहती हैं कि जो प्रियंका हमेशा सच्चाई-सच्चाई करती रहती थीं और उसके साथ खड़ी रहती थीं तो उनका वह सच्चाई वाला बबल फूट गया है। फराह जब दोबारा टीना से बात करती हैं तो वह उन्हें एटीट्यूड दिखाती रहती हैं और सुनने को तैयार रहती हैं।
[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/Mp-QHrfzF_WeVc9n.mp4"][/video]
फराह के साथ आए दो एक्टर
आपको बताते चलें कि, इस माहौल के बीच 'बिग बॉस 16' में मस्ती देखने को भी मिली। कार्तिक आर्यन और अनिल कपूर, फराह खान के साथ बिग बॉस के घर में आए। जहां कार्तिक आर्यन के साथ अर्चना गौतम और प्रियंका ने एक रोमांटिक सीन रीक्रिएट किया, वहीं एमसी स्टैन ने अनिल कपूर को अपनी भाषा सिखाई। जहां पर इस बार यानि शुक्रवार का वीकेंड वार धमाकेदार होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें