हाइलाइट्स
-
शिवानी कुमारी के सिर में पड़े जुएं
-
बिग बॉस ने कृतिका के जरिए भिजवाया शैंपू
-
घरवालों ने शिवानी का बनाया मजाक
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss OTT 3) सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन में हर कंटेस्टेंट किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में है। शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) भी अपने देशी अंदाज और भाषा के साथ-साथ शो में कुछ न कुछ नया करती दिखाईं देती रहती हैं।
शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, शिवानी के सिर में जूएं पड़ गए हैं, जिस वजह से घरवालें उनका मजाक बनाते नजर आए।
शिवानी (Shivani Kumari) के सिर में जूं पड़ने वाली बात बिग बॉस को पता चल जाती है, तो वो बाकी कंटेस्टेंट्स को भी सतर्क रहने को बोलते हैं।
बिग-बॉस ने कृतिका को बुलाया
बिग-बॉस (Bigg Boss OTT 3) को शिवानी के सिर में पड़े जुओं के बारे में पता चल जाता है। इस दौरान वे कृतिका को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और जूं खत्म करने वाला शैम्पू देते हैं। बिग-बॉस, कृतिका को कहते हैं घरवालों को कहें कि सतर्क रहें, क्योंकि ये फैल सकता है।
शिवानी की आंखों में आए आंसू
घरवालों के बीच इस तरह बातचीत को देखकर शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) रोने लगती हैं। इस दौरान शिवानी कहती हैं कि उनके गांव में ऐसा होता रहता है। इस बात को इतना बड़ा मुद्दा बनाना जरूरी नहीं है।
इस दौरान सना मकबूल (Sana Makbul), चंद्रिका दिक्षित (Chandrika Dixit) और कृतिका मलिक (Kratika Malik) शिवानी का सपोर्ट करते नजर आए। वहीं, कृतिका, शिवानी के बालों में कंघी करके जूं निकालती भी दिखाई दीं।
इससे जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया है। कन्फेशन रूम से बाहर आने के बाद बिग-बॉस कृतिका सभी घरवालों को शिवानी के सिर में हुए जुओं के बारे में बताने लगती है। इस दौरान सभी घरवाले शिवानी का मजाक उड़ाते हुए नजर आए।
भड़क गईं मुनिशा
बिग-बॉस (Bigg Boss OTT 3) कंटेस्टेंट मुनीशा खटवानी इस बात को लेकर शिवानी पर भड़क गईं। सामने आए प्रोमो में शिवानी और मुनीशा के बीच बहस नजर आई।
उन्होंने कहा कि जब रात को शिवानी (Shivani Kumari) बालों में खुजली कर रहीं थीं, तब मैंने इस बारे में उनसे पूछा था कि क्या हुआ। उस समय शिवानी ने कहा कि डैंड्रफ है। मुनीशा कहती हैं कि डैंड्रफ और जूं में फर्क है।
कौन हैं शिवानी कुमारी?
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) कानपुर के एक छोटे से गांव से की रहने वाली हैं। शिवानी कुमारी एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। शिवानी के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अक्सर शिवानी अपनी वीडियोज में अपने गांव की छोटी-छोटी चीजें फैंस को दिखाती नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें…Salman Khan: सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान की हत्या का था प्लान, केस में चार्जशीट दाखिल