हाइलाइट्स
-
जून में शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 3
-
सलमान खान करेंगे होस्ट
-
इस बार फ्री में नहीं देिखाया जाएगा शो
Bigg Boss OTT 3: आपका सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 3) एक बार शुरू होने जा रहा है। ये ओटीटी का सीजन 3 होगा।
जून में शुरू होगा शो?
पहले ये खबर सामने आई थी कि इस साल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 3) का सीजन 3 नहीं आएगा, लेकिन अब बताया जा रहा है कि सीजन 3 जून के पहले हफ्ते में शुरू होने जा रहा है।
इस बार फ्री में नहीं देख पाएंगे शो
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 3) के सीजन 3 को इस बार आप फ्री में नहीं देख पाएंगे। इस बार जियो सिनेमा (jio cinema) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। दरअसल, पिछले दो सालों से बिग बॉस ओटीटी को फ्री में प्रसारित किया जाता रहा है।
सलमान खान होस्ट करेंगे शो
जानकारी के मुताबिक एक्टर सलमान खान ही शो के होस्ट रहेंगे।
कहां देख सकेंगे बिग बॉस ओटीटी ?
बता दें कि जियो सिनेमा (jio cinema) पर बिग बॉस ओटोटी (Bigg Boss OTT) का लाइव स्ट्रीम किया जाता है। इसके अलावा हर दिन एक घंटे का एपिसोड भी देखने को मिलता है।
ऐसा बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को जियो सिनेमा शो शुरू होने और ऐड फ्री और प्रीमियम कंटेंट के लिए मंथली और सालाना फीस चार्ज करने की घोषणा कर सकता है।
ये सेलेब्स होंगे शो का हिस्सा
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इनमें दलजीत कौर, शीजान खान, रोहित जिन्जुर्के, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे और सदाकत खान समेत कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। हालांकि, किसी भी कंटेस्टेंट्स का नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है।
सीजन-2 के विनर बने थे एल्विश यादव
पिछले साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव बने थे, जो कि हाल ही में कई मुश्किलों में फंस चुके हैं।
कब शुरू हुआ था बिग बॉस ओटीटी?
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 1) का पहला सीजन 8 अगस्त 2021 में प्रसारित हुआ था। इस सीजन में एक्ट्रैस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने खिताब जीता था। इस सीजन को करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था। ये वायकॉम 18 की स्ट्रीमिंग सेवा वूट (Voot) और प्रीमियम स्ट्रीमिंग सेवा वूट सिलेक्ट पर दिखाया गया था।
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 2) का दूसरा सीजन 17 जून 2023 में प्रसारित हुआ था। इस सीजन में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ट्रॉफी जीती थी। इस सीजन को सलमान खान (Salman Khan) ने होस्ट किया था, जो कि जियो सिनेमा पर दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें: SC: जो ट्रेलर में हो वो फिल्म में होना कतई जरूरी नहीं, Yash Raj Films को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत