Advertisment

Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ का घर सील, तोड़े जा रहे थे ये नियम, सभी कंटेस्टेंट्स को निकाला बाहर

Bigg Boss Kannada: बिग बॉस कन्नड़ सेट को KSPCB ने पर्यावरण नियम तोड़ने पर सील किया, शो के कंटेस्टेंट्स बाहर, सीजन 12 पर संकट।

author-image
Wasif Khan
Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ का घर सील, तोड़े जा रहे थे ये नियम, सभी कंटेस्टेंट्स को निकाला बाहर

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस कन्नड़ सेट को KSPCB ने किया सील
  • पर्यावरण नियम तोड़ने पर बड़ी कार्रवाई
  • शो के 12वें सीजन पर संकट के बादल
Advertisment

Bigg Boss Kannada: रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ (Bigg Boss Kannada) के फैंस के लिए बुरी खबर है। कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (KSPCB) ने शो के बिदादी स्थित सेट को पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शो के कंटेस्टेंट्स को भी सेट से बाहर निकाल दिया गया है और बारहवें सीजन (Season 12) के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975752001175671130

पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

बिग बॉस कन्नड़ का सेट रामनगर जिले के बिदादी इलाके में वेल्स स्टूडियो एंटरटेनमेंट (Wales Studio Entertainment) के अंदर बना हुआ है। KSPCB ने जांच में पाया कि स्टूडियो बिना जरूरी पर्यावरण अनुमति के संचालित हो रहा था। बोर्ड ने नोटिस जारी कर स्टूडियो के संचालन को तुरंत बंद करने का आदेश दिया और सेट को सील कर दिया। जांच के दौरान सामने आया कि स्टूडियो ठोस कचरे और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के अपशिष्ट जल का अनुचित निस्तारण कर रहा था, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image बिग-बॉस कन्नड़ का सेट सील[/caption]

Advertisment

निरीक्षण में सामने आईं गंभीर खामियां

KSPCB की टीम ने मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया कि प्लास्टिक कप, पेपर प्लेट और अन्य डिस्पोजेबल सामग्री का कोई व्यवस्थित निस्तारण नहीं किया जा रहा था। वहीं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। दो बड़े डीजल जेनरेटर (Diesel Generator) पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करते मिले। बोर्ड ने इन सब खामियों के चलते स्टूडियो को तुरंत बंद करने का निर्देश जारी किया।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ‘चार लोग लगते हैं…’ अभिषेक बजाज ने शहबाज को किया बॉडी शेम, यूजर्स ने किया ट्रोल

मंत्री ने कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

कर्नाटक के वन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी मंत्री ईश्वर खांद्रे (Eshwar Khandre) ने बताया कि स्टूडियो को मार्च 2024 में ही नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिली कि स्टूडियो बिना वॉटर एक्ट (Water Act) और एयर एक्ट (Air Act) के लाइसेंस लिए संचालित हो रहा था। यह सुप्रीम कोर्ट और NGT के आदेशों का उल्लंघन है।”

Advertisment

मंत्री ने साफ कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और सभी को देश के नियमों का पालन करना होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडियो चाहे तो कोर्ट में अपील कर सकता है।

[caption id="" align="alignnone" width="1117"]publive-image बिग-बृस कन्नड़ को किच्चा सुदीप होस्ट करते हैं।[/caption]

शो के बारहवें सीजन पर खतरे के बादल

बिग बॉस कन्नड़ के बारहवें सीजन का निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया (Endemol Shine India) और बनिजय एंटरटेनमेंट (Banijay Entertainment) कर रहे हैं। शो की शूटिंग इसी सील किए गए स्टूडियो में चल रही थी। अब जब स्टूडियो बंद हो गया है, तो शो की शूटिंग पूरी तरह रुक गई है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स कानूनी टीम से सलाह ले रहे हैं और जल्द इस मामले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Advertisment

Bharti Singh Pregnancy: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी कॉमेडियन भारती सिंह, फोटो शेयर कर लिखा ये फनी कैप्शन…

कॉमेडियन भारती सिंह ने एक बार फिर फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी (Second Pregnancy) की अनाउंसमेंट कर दी है। भारती ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। भारती इस समय पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Entertainment News karnataka news Pollution Control Board Bigg Boss Kannada KSPCB action Bigg Boss set sealed environmental violation Wales Studio Banijay Entertainment Endemol Shine India Kannada TV show reality show controversy Bidadi studio Eshwar Khandre Bigg Boss season 12
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें